लखनऊ: फिल्म प्रोड्यूसर को मुंबई से ट्रांजिट रिमांड पर लेगी पुलिस, ट्रेवल एजेंट से 23 लाख रुपये ठगने का है आरोप

लखनऊ: फिल्म प्रोड्यूसर को मुंबई से ट्रांजिट रिमांड पर लेगी पुलिस, ट्रेवल एजेंट से 23 लाख रुपये ठगने का है आरोप

लखनऊ। देहाती डिस्को फिल्म के प्रोड्यूसर कमल किशोर मिश्रा को मुंबई से जल्द ही ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पुलिस राजधानी आएगी। कमल किशोर पर ट्रेवल एजेंट, कैटर्स व वैनिटी वैन संचालक ने 23.19 लाख रुपये की ठगी करने का मुकदमा दर्ज कराया है। कमल किशोर मिश्रा को महाराष्ट्र की अंबोली थाने की पुलिस ने बीते …

लखनऊ। देहाती डिस्को फिल्म के प्रोड्यूसर कमल किशोर मिश्रा को मुंबई से जल्द ही ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पुलिस राजधानी आएगी। कमल किशोर पर ट्रेवल एजेंट, कैटर्स व वैनिटी वैन संचालक ने 23.19 लाख रुपये की ठगी करने का मुकदमा दर्ज कराया है। कमल किशोर मिश्रा को महाराष्ट्र की अंबोली थाने की पुलिस ने बीते बृहस्पतिवार को पत्नी यास्मीन को कार से कुचल कर मारने की कोशिश में गिरफ्तार किया था।

बता दें कि इन्दिरानगर के बस्तोली निवासी अवधेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह एसए टूर एंड ट्रेवलर्स नाम से ट्रेवल एजेंसी चलाते हैं। उन्होंने 2020 में देहाती डिस्को फिल्म की शूटिंग के लिए गाड़ियां उपलब्ध कराई थी। जिसे गोमतीनगर एल्डिको ग्रीन निवासी फिल्म प्रोड्यूसर कमल किशोर मिश्रा ने फिल्म के कलाकारों शुटिंग के लिए लाने ले जाने के लिए कराया था।

इस दौरान उनका कुल 23.29 लाख रुपये बने थे। जिसे मांगने पर आरोपी कमल किशोर फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी देता रहा। इंस्पेक्टर गोमतीनगर दिनेश चन्द्र मिश्रा के अनुसार पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जरूरत पड़ने पर उसे मुंबई से ट्रांजिट रिमांड पर लाया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-मूसेवाला हत्याकांडः लॉरेंस बिश्नोई को सात दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा गया