युवती को शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

रुद्रपुर, अमृत विचार: थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में युवती को शादी का झांसा देकर हवस का शिकार बनाने का मामला सामने आया है। युवती का आरोप था कि वह सिडकुल की कंपनी में काम करती है और वर्ष 2018 को इलाहाबाद के युवक से मुलाकात हुई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। 


   दुर्गा पार्क थाना ट्रांजिट कैंप निवासी 28 वर्षीय युवती का कहना है कि वह मुरादाबाद की रहने वाली है और सिडकुल की एक कंपनी में काम करती है। बताया कि वर्ष 2018 में उसकी मुलाकात ममरख जगदीशपुर धनुपुर इंडिया इलाहाबाद निवासी राजेंद्र प्रताप से हुई। इसके बाद युवक ने शादी का झांसा देते हुए कई बार शारीरिक संबंध बनाए और 31 दिसंबर 2023 को ट्रांजिट कैंप स्थित कमरे में आया और पुन: जबरन बलात्कार किया।


17 सितंबर 2024 को जब शादी का दबाव बनाया तो युवक ने इंकार करते हुए अभद्रता की। आरोप था कि जब पड़ताल की तो पता चला कि इस दुष्कर्म प्रकरण में दीपा यादव, रीता भी शामिल है। जो कि युवक की मां-बहन है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार