कानपुर : पाइप लाइन के लिए काटी गई सड़कों को बनाएगा जल निगम, खोदने समय होगी वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी

कानपुर : पाइप लाइन के लिए काटी गई सड़कों को बनाएगा जल निगम, खोदने समय होगी वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी

अमृत विचार , कानपुर : जल जीवन मिशन योजना के तहत गांवों में पाइप लाइन डालने के लिए काटी जा रही सड़कों को अब जल निगम बनाएगा। पहले जिस विभाग की सड़क थी वही बनाता था। अब इन सड़कों को जल निगम ग्रामीण इकाई बनाएगी। सड़क काटने से पहले संबंधित विभाग से अनुमति लेनी होगी। …

अमृत विचार , कानपुर : जल जीवन मिशन योजना के तहत गांवों में पाइप लाइन डालने के लिए काटी जा रही सड़कों को अब जल निगम बनाएगा। पहले जिस विभाग की सड़क थी वही बनाता था। अब इन सड़कों को जल निगम ग्रामीण इकाई बनाएगी। सड़क काटने से पहले संबंधित विभाग से अनुमति लेनी होगी। सड़क खोदने के समय और बनने के बाद जीपीएस लोकेशन के साथ वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की जाएगी। उसे जल जीवन मिशन पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। इस संबंध में शासन ने दिशा निर्देश जारी कर दिया है।

ग्रामीण क्षेत्रों में 2024 तक जल जीवन मिशन योजना के तहत पाइप लाइन डालने का काम होना है। हर घर जल अभियान के तहत पाइप लाइन डालने का काम हो रहा है और गांवों में पानी की टंकियां बनाई जा रही हैं। पाइप लाइन डालने के लिए पीडब्ल्यूडी , जिला पंचायत द्वारा बनाई रही सड़कों को काटना पड़ता है। पहले जिस विभाग की सड़क होती थी वही बनाता था और उसे बनाने के लिए जल निगम की ग्रामीण इकाई की ओर से पैसा दिया जाता था।

अब शासन ने इस नीति में परिर्वतन कर दिया है और कहा है कि खोदने से पहले जल निगम की ग्रामीण इकाई संबंधित विभाग से अनुमति तो ले लेकिन सड़क को ठेकेदार के माध्यम से खुद ही बनवाए। सड़क बनने के बाद संबंधित विभाग के अधिशासी अभियंता से उसका निरीक्षण कराया जाएगा। जब वे इस बात का प्रमाण पत्र देंगे कि जो भी काम हुआ है उससे वे संतुष्ट हैं तभी काम को पूरा माना जाएगा। अन्यथा ठेकेदार को भुगतान नहीं किया जाएगा।

इतना ही नहीं पाइप लाइन डालने के साथ ही सड़क को बनाने का काम शुरू किया जाएगा ताकि जनता को किसी तरह की परेशानी न हो। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा द्वारा जारी किए गए आदेश का पालन सुनिश्चित करने का आदेश डीएम विशाख जी अय्यर ने जल निगम ग्रामीण इकाई के अधिकारियों को दिए हैं। साथ ही सीडीओ सुधीर कुमार से कहा है कि वे यह सुनिश्चित करें कि सड़क बनाने का काम गुणवत्तापूर्ण ढंग से हो।

यह भी पढ़ें:- हल्द्वानी: डीएम ने सिंचाई व पेयजल विभाग को दिए एस्टीमेट बनाने के निर्देश, नाबार्ड मद से किया जाएगा मरम्मत

ताजा समाचार

जम्मू कश्मीर: पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकियों ने की गोलीबारी, 5 पर्यटक घायल, सुरक्षाबलों ने चलाया सर्च ऑपरेशन
ICICI सिक्योरिटीज ने TCS से किया करार, ग्राहकों को होगा तगड़ा फायदा 
Stock market: शेयर बाजार में लगातार छठे दिन तेजी, सेंसेक्स 187 अंक और चढ़ा
'मेरे शब्दों के लिए मुझे माफ़ करें' अनुराग कश्यप ने मांगी ब्राह्मण समुदाय से माफ़ी, खुद के बयान पर हो रहा पछतावा
दिल्ली: गृह मंत्रालय ने पूर्व सीएम आतिशी की सुरक्षा ‘जेड’ श्रेणी से घटाकर ‘वाई’ श्रेणी करने का दिया निर्देश
सऊदी अरब पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, एयरपोर्ट पर स्वागत में दी गई 21 तोपों की सलामी