मोरबी पुल हादसे को लेकर 9 लोग गिरफ्तार, IG बोले- आरोपियों को सख्त सजा दिलाएंगे

नई दिल्ली। गुजरात के मोरबी पुल हादसे ने दिल को दहला कर रख दिया है। जहां पुलिस ने सोमवार को नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने आरोपियों की अस्पताल ले जाकर कोविड जांच करवाई। घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है। ये भी पढ़ें- Morbi Collapses: पल भर में …
नई दिल्ली। गुजरात के मोरबी पुल हादसे ने दिल को दहला कर रख दिया है। जहां पुलिस ने सोमवार को नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने आरोपियों की अस्पताल ले जाकर कोविड जांच करवाई। घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है।
ये भी पढ़ें- Morbi Collapses: पल भर में मौत की आगोश में समा गए 134 लोग, देखिए…दिल को चीर देने वाला Video
बता दें कि इस हादसे में 134 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की कई टीमें बचाव कार्य में लगी हुई हैं।
मोरबी पुलिस ने कहा कि घटना के संबंध में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें 2 प्रबंधक, 2 मरम्मत करने वाले कॉन्ट्रेक्टर पिता और पुत्र, 3 सुरक्षा गार्ड और 2 टिकट क्लर्क शामिल हैं।
आरोपियों को सख्त सजा दिलाएंगे- आईजी
राजकोट रेंज के आईजी अशोक यादव ने कहा कि मोरबी में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, हम संवेदना व्यक्त करते हैं। कल शाम को 6।30 बजे पुल गिरा था। हमने सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए आईपीसी की 304, 308 धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपियों को सख्त सजा दिलाएंगे। गिरफ्तार लोगों में ओरेवा कंपनी के मैनेजर और टिकट क्लर्क शामिल हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान में काफी मदद की है।
हादसे पर पीएम हुए भावुक
इस हादसे पर दुख जताते हुए पीएम मोदी सोमवार को गुजरात के बनासकांठा जिले में एक जनसभा के दौरान भावुक भी हो गए। पीएम मोदी ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजा देने की भी घोषणा की। इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से भी मृतकों के परिजनों को 4 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजा देने का एलान किया है।
ये भी पढ़ें- जब यात्रियों समेत नदी में समा गई थी पूरी ट्रेन…ये हैं भारतीय इतिहास के दिल दहला देने वाले बड़े हादसे