जब यात्रियों समेत नदी में समा गई थी पूरी ट्रेन…ये हैं भारतीय इतिहास के दिल दहला देने वाले बड़े हादसे

जब यात्रियों समेत नदी में समा गई थी पूरी ट्रेन…ये हैं भारतीय इतिहास के दिल दहला देने वाले बड़े हादसे

नई दिल्ली। गुजरात के मोरबी में रविवार शाम को हुए पुल हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे में अब तक 134 लोगों ने अपनी जान गवां दी है। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 45 लोग ऐसे हैं जो 18 साल से कम उम्र के हैं। मोरबी हादसे के …

नई दिल्ली। गुजरात के मोरबी में रविवार शाम को हुए पुल हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे में अब तक 134 लोगों ने अपनी जान गवां दी है। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 45 लोग ऐसे हैं जो 18 साल से कम उम्र के हैं। मोरबी हादसे के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। वहीं, नदी में लापता लोगों को ढूंढने के लिए पुलिस, एनडीआरएफ के अलावा भारतीय नौसेना के जवान भी राहत और बचाव कार्य़ में जुटे हुए हैं।

ये भी पढ़ें- दीवार घड़ी बनाने वाली कंपनी को मोरबी पुल की मरम्मत का ठेका कैसे मिला? ओरेवा ग्रुप पर लगे ये बड़े आरोप

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
गुजरात सरकार ने हादसे को लेकर जांच का आदेश दिया है। पुल की मरम्मत करने वाली कंपनी के खिलाफ गैर इरादन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने 9 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

कई नेताओं ने किया शोक व्यक्त
इस हादसे को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। वहीं, हादसे के पीड़ितों के लिए मुआवजे का एलान किया गया है। मोरबी की इस हृदयविदारक घटना ने देश के कई बड़े पुल हादसों की दिला दी है।

कदलुंदी नदी पुल हादसा (केरल, 2001)
केरल में वर्ष 2001 में हुए कदलुंडी नदी रेल पुल हादसे में 50 से अधिक लोगों की जान गई थी। सबसे बड़ी ट्रेन दुर्घटनाओं में से एक इस हादसे में लगभग 300 लोग घायल हुए थे और कम से कम 57 लोगों की जान गई थी। ट्रेन केरल में कोझीकोड के पास कदलुंडी नदी पर पुल 924 को पार कर रही थी। जब एक डिब्बाह टूट गया और ट्रेन पटरी से उतर गई। भारी मानसून और ट्रेन में ही कुछ खामियां के चलते ये हादसा हुआ था।

रफीगंज रेल पुल (बिहार, 2002)
10 सितंबर 2002 को तेज रफ्तार राजधानी एक्सप्रेस उत्तर-मध्य भारत में धावे नदी पर बने पुल पर पटरी से उतर गई थी। इस हादसे में तकरीबन 130 लोगों की मौत हो गई थी। शुरुआत में दुर्घटना का कारण पुराने पुल में जंग लगना बताया गया था मगर बाद में पता चला कि दुर्घटना इलाके के नक्सलियों द्वारा जानबूझकर की गई थी।

वलिगोंडा रेलवे ब्रिज (तेलंगाना, 2005)
अचानक आई बाढ़ के कारण हैदराबाद के निकट वेलिगोंडा में स्थित एक छोटा पुल बह गया। 29 अक्टूबर 2005 को एक ट्रेन पुल के इस हिस्से को पार कर रही थी। ट्रेन को जानकारी नहीं थी कि पुल का एक हिस्सा  गायब  है और यह ट्रेन अपने सवारों समेत पानी में उतरती चली गई। इस हादसे में लगभग 114 लोग मारे गए और 200 से अधिक घायल हो गए।

भागलपुर (बिहार, 2006)
हावड़ा जमालपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस पर दिसंबर 2006 में 150 साल पुराना एक ओवर ब्रिज गिर गया। इस घटना में लगभग 30 लोगों की मौत हो गई थी।

वाराणसी कैंट हादसा
15 मई 2018 को वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिर गया था. हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

कोटा चंबल ब्रिज (राजस्थान, 2009)
दिसंबर 2009 में राजस्थान के कोटा जिले में चंबल नदी पर एक निर्माणाधीन पुल ढह गया जिससे मलबे में फंसे लगभग 28 मजदूरों की मौत हो गई थी। इस परियोजना के प्रभारी हुंडई और गैमन के 14 अधिकारियों के खिलाफ लापरवाही का मामला भी दर्ज किया गया था।

कोलकाता फ्लाईओवर (पश्चिम बंगाल, 2016)
31 मार्च 2016 को, कोलकाता में निर्माणाधीन विवेकानंद फ्लाईओवर गिर गया जिसमें 27 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी और लगभग 80 घायल हो गए। कंस्ट्रईक्शान फर्म, IVRCL के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था।

मुंबई-गोवा राजमार्ग पुल (महाराष्ट्र, 2016)
2 अगस्त 2016 की देर रात मुंबई-गोवा राजमार्ग पर सावित्री नदी पर ब्रिटिश काल के एक पुल के गिरने से लगभग 41 लोगों की मौत हो गई। तकरीबन एक दर्जन वाहन नदी में गिर गए जिसमें कई लोग घायल हुए थे।

मुंबई फुट ओवर ब्रिज, (महाराष्ट्र, 2017)
एलफिंस्टन रोड रेलवे स्टेशन पर एक फुट ओवर ब्रिज 29 सितंबर, 2017 को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 29 यात्रियों की मौत हो गई थी।

माजेरहाट ब्रिज, कोलकाता (पश्चिम बंगाल, 2018)
कोलकाता में 04 सितंबर, 2018 को एक बड़ा पुल ढह गया। माजेरहाट ब्रिज, दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम कोलकाता के बीच मुख्य कनेक्टर्स में से एक था। शाम के ट्रैफिक के भार के चलते पूरा पुल नीचे गिर गया, जिससे 3 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 20 लोग घायल हो गए।

ये भी पढ़ें- Morbi Collapses: पल भर में मौत की आगोश में समा गए 134 लोग, देखिए…दिल को चीर देने वाला Video

ताजा समाचार