बहराइच: यार तेरा है गैंगस्टर तू मुझको क्या मरवाएगी …गाने पर युवाओं ने लहराया असलहा, वीडियो वायरल

बहराइच: यार तेरा है गैंगस्टर तू मुझको क्या मरवाएगी …गाने पर युवाओं ने लहराया असलहा, वीडियो वायरल

बहराइच। जिले के मिहीपुरवा नगर निवासी युवकों की टोली द्वारा यार तेरा है गैंगस्टर तू मुझको क्या मरवाएगी गाने पर रील बनाया। इसके बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस रील में कई युवक अवैध असलहे लहरा रहे हैं। हालांकि पुलिस वीडियो तीन माह पुराना बता रही है। साथ ही इन पर शांति …

बहराइच। जिले के मिहीपुरवा नगर निवासी युवकों की टोली द्वारा यार तेरा है गैंगस्टर तू मुझको क्या मरवाएगी गाने पर रील बनाया। इसके बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस रील में कई युवक अवैध असलहे लहरा रहे हैं। हालांकि पुलिस वीडियो तीन माह पुराना बता रही है। साथ ही इन पर शांति भंग की कार्यवाई करने की भी बात भी सामने आ रही है।

योगी सरकार प्रदेश में मनचलों और दबंगो पर सिकंजा कसने पर लगी है। वहीं जनपद बहराइच के मिहींपुरवा तहसील के कस्बा में स्थित थाना मोतीपुर में प्रशासन की बड़ी लापरवाही का मामला प्रकाश में आया है। दर असल पूरा मामला तीन माह पुराना है, प्राप्त जानकारी के अनुसार सोशल मिडिया पर कुछ दबंगो द्वारा असलहों को लहराते हुए गाने पर डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ था।

जिसको मोतीपुर पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए दबंगो से पूछ ताछ की था। लेकिन फिर मामले में निष्क्रियता दिखाते हुए लीपापोती कर ठन्डे बस्ते में डाल दिया गया। अब तीन माह बाद यह वीडियो व कुछ फोटो किसी स्थानीय पत्रकार के द्वारा अपने चैनल के माध्यम से प्रकाशित किया गया तो दबंग आग बबूला हो गए और पत्रकार से मिलने, गाली गलौज, धमकी देने लगे। जब पत्रकर द्वारा थाना प्रभारी को अवगत कराया गया, कार्यवाही का अश्वासन देने दिया गया।

लेकिन दबंगों द्वारा गाने पर अवैध असलहा लहराते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर गांव के लोगों को दहशत में डाला जा रहा है। साथ ही स्थानीय लोगों के साथ समाचार कर रहे कुछ लोगों को धमकी दिया जा रहा है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो में कहीं भी फायरिंग नहीं दिख रही है। वीडियो भी पुराना है। ऐसे में सभी के विरुद्ध पूर्व में शांति भंग की कार्यवाई की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: स्थानांतरण के बाद भी अमृतपुर चौकी पर तैनात है सिपाही, दो माह पूर्व एसपी ने किया था तबादला