Twitter New Policy : क्या Twitter की कंटेंट पॉलिसी में होगा बदलाव? एलन मस्क ने ट्वीट कर दिया जवाब
न्यूयॉर्क। ट्विटर के नए मालिक अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने ट्वीट कर लिखा कि अभी तक ट्विटर की कंटेंट पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे पहले ट्विटर ने भी इसे फेक स्टेटमेंट बताया था। मस्क के हाथों में कमान आते ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि ट्विटर पॉलिसी में भी …
न्यूयॉर्क। ट्विटर के नए मालिक अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने ट्वीट कर लिखा कि अभी तक ट्विटर की कंटेंट पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे पहले ट्विटर ने भी इसे फेक स्टेटमेंट बताया था। मस्क के हाथों में कमान आते ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि ट्विटर पॉलिसी में भी कई तरह के बदलाव हो सकते हैं। हालांकि, अब इसे लेकर खुद मस्क ने तस्वीर साफ कर दी है।
To be super clear, we have not yet made any changes to Twitter’s content moderation policies https://t.co/k4guTsXOIu
— Elon Musk (@elonmusk) October 29, 2022
बैन किए गए अकाउंट्स पर एलन मस्क ने क्या कहा?
एलन मस्क ने कहा है कि सोशल मीडिया कंपनी ‘कंटेंट मॉडरेशन’ (ऑनलाइन सामग्री की निगरानी और छंटनी की प्रक्रिया) परिषद का गठन करेगी और परिषद की मंजूरी के बाद ही सामग्री संबंधी या खाता बहाल किए जाने के बारे में कोई फैसला लिया जाएगा। मस्क ने यह टिप्पणी ट्विटर के अधिग्रहण के लिए 44 अरब अमेरिकी डॉलर का सौदा पूरा होने के एक दिन बाद की है। मस्क ने ट्वीट किया, ट्विटर व्यापक रूप से विविध दृष्टिकोणों के साथ एक ‘कंटेंट मॉडरेशन’ परिषद का गठन करेगा। उस परिषद की बैठक से पहले कंटेट (सामग्री) या अकाउंट बहाल करने के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा। उन्होंने कहा, “साफतौर पर कहूं, तो हमने अभी तक ट्विटर की कंटेंट मॉडरेशन नीति में कोई बदलाव नहीं किया है।” मस्क ने अभी तक इस बारे में जानकारी नहीं दी है कि “कंटेंट मॉडरेशन परिषद” कैसे काम करेगी।
पंछी आजाद हुआ-एलन मस्क
ट्विटर पर अधिग्रहण पूरा होने के बाद कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पराग अग्रवाल, कानूनी कार्यकारी अधिकारी विजया गड्डे, मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सेगल और जनरल काउंसल सीन एजेट को हटा दिया गया था। ट्विटर की कमान संभालने के कुछ घंटे बाद मस्क ने ट्वीट किया था, पंछी आजाद हुआ। इससे पहले कहा, ‘मैं चाहता हूं टिवटर पर लोग फिल्में देखें और वीडियो गेम खेलें।’
ये भी पढ़ें : अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी के पति पर जानलेवा हमला, घर में घुसकर पीटा