प्रदूषण पर पहरा : खेत में पराली जलाने पर डीएम सख्त, दर्ज होगी रिपोर्ट

प्रदूषण पर पहरा : खेत में पराली जलाने पर डीएम सख्त, दर्ज होगी रिपोर्ट

अमृत विचार, बहराइच। धान कटान के साथ ही पराली खेत में जलाने का काम शुरू हो गया है। गुरुवार को फखरपुर क्षेत्र में पराली किसान ने जला दिया। ऐसे में खेत की उर्वरा शक्ति कमजोर हो सकती है। उधर शाम को जिलाधिकारी ने बैठक कर पराली जलाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। जिले …

अमृत विचार, बहराइच। धान कटान के साथ ही पराली खेत में जलाने का काम शुरू हो गया है। गुरुवार को फखरपुर क्षेत्र में पराली किसान ने जला दिया। ऐसे में खेत की उर्वरा शक्ति कमजोर हो सकती है। उधर शाम को जिलाधिकारी ने बैठक कर पराली जलाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

जिले में धान की कटाई शुरू हो गई है। धान कटाई के साथ ही खेत में पराली लगे हुए हैं। ऐसे में किसान खेत में ही पराली जलाना शुरू कर दिया है। गुरुवार को फखरपुर विकास खंड के ग्राम शेरपुरवा बसंता पुर गांव में रात को किसानों ने पराली जला दिया।

इससे क्षेत्र में प्रदूषण का ग्राफ बढ़ गया है। किसान जरा भी पराली जलाने में चूक नहीं रहे हैं। उधर पराली जलाने को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिसके द्वारा पराली जलाई जा रही है, उसके विरुद्ध कार्रवाई करें।

यह भी पढ़ें:- काशीपुर: पराली जलाने पर रोक के विरोध में किसानों के एसडीएम के जरिए सीएम को भेजा ज्ञापन

ताजा समाचार

Kanpur: अमेरिका के अलावा 14 देशों के ऑर्डर भी होल्ड, टैरिफ वॉर से यूरोपियन देशों से भी शहर का निर्यात प्रभावित
लखीमपुर से रिफाइंड के पीपों से भरा ट्रक लूटने वाला गिरफ्तार, बदायूं पुलिस पकड़कर ले गई अपने साथ
रामपुर : पीडब्ल्यूडी के रिटायर्ड कर्मचारी से धोखाधड़ी कर 5 लाख रुपये हड़पे, दो लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
सीएम रेखा गुप्ता ने ‘ठुल्ला’ वाले बयान पर दी सफाई, बोली-पुलिसकर्मियों को आहत करने का नहीं था कोई इरादा 
बहराइच: मामा और मामी ने भांजे की गला दबाकर की थी हत्या, ऐसे हुआ खुलासा  
कासगंज: झंडा दिखाकर की भाजयुमो ने रैली की शुरुआत, गिनाईं सरकार की योजनाएं