पीलीभीत: दूज कराकर लौट रहे भाई की सड़क हादसे में मौत, चालक फरार

पीलीभीत, अमृत विचार। गजरौला थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव निवासी राजू (35) गुरुवार देर शाम भाई दूज करवाकर लौट रहा था। इस दौरान रास्ते में तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि राजू कई फिट ऊपर उछल कर दूर जा गिरा। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो …
पीलीभीत, अमृत विचार। गजरौला थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव निवासी राजू (35) गुरुवार देर शाम भाई दूज करवाकर लौट रहा था। इस दौरान रास्ते में तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि राजू कई फिट ऊपर उछल कर दूर जा गिरा। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम
थाना प्रभारी आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। कार चालक फरार हो गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: जेल में बंद पिता से मिलने आए बेटे को सिपाही ने पीटा, परिवार ने लगाया गंभीर आरोप