बरेली: अक्षर विहार पार्क की दीवार में भ्रष्टाचार की दीमक, काफी ढही तो कुछ हिस्सा दरका

बरेली: अक्षर विहार पार्क की दीवार में भ्रष्टाचार की दीमक, काफी ढही तो कुछ हिस्सा दरका

बरेली, अमृत विचार। अक्षर विहार पार्क में करोड़ों की धनराशि विभिन्न रूपों में खर्च की गई। दीवारों में भी मोटी रकम खपाई गई, इसलिए भ्रष्टाचार की दीमक वाली दीवार ज्यादा समय टिक नहीं पाई और बरेली क्लब रोड की तरफ वाली पार्क की काफी हिस्से की दीवार हाल ही में गिर गई। इसके साथ दीवार का काफी …

बरेली, अमृत विचार। अक्षर विहार पार्क में करोड़ों की धनराशि विभिन्न रूपों में खर्च की गई। दीवारों में भी मोटी रकम खपाई गई, इसलिए भ्रष्टाचार की दीमक वाली दीवार ज्यादा समय टिक नहीं पाई और बरेली क्लब रोड की तरफ वाली पार्क की काफी हिस्से की दीवार हाल ही में गिर गई। इसके साथ दीवार का काफी हिस्सा दरक गया है जो पार्क में घूमने आने वालों के लिए खतरा बना है। इसके साथ पार्क के अंदर असामाजिक तत्वों के आने-जाने का रास्ता भी खुल गया।

ये भी पढ़ें- बरेली: परचम कुशाई की रस्म के साथ हुआ उर्स-ए-शाहदाना वली का आगाज

दीवार गिरने के बाद नगर निगम के जिम्मेदारों ने निरीक्षण तो किया लेकिन मोटी रकम से बनवाई गई इस दीवार के गिरने के कारणों की जांच को कमेटी तक गठित नहीं की। जबकि यह दीवार भी स्मार्ट सिटी की धनराशि से सड़क किनारे टाइल्स लगाने समेत अन्य सौंदर्यीकरण कराने के लिए खोदाई कराने के कार्य की वजह से गिरना बताया जा रहा है। एक सीनियर अधिकारी ने कह दिया कि दोबारा दीवार बनवा दी जाएगी, इससे स्पष्ट है कि धन खपाने का गोरखधंधा पार्क में लंबे समय से चला आ रहा है जो आगे भी चलता रहेगा।

पार्क के जिस हिस्से की दीवार ढही है, वह दीवार अमृत योजना के तहत पार्क में हाईटेक शौचालय और कैंटीन समेत अन्य कार्य करने के दौरान बनाए जाने की बात कही गई है। उस वक्त अमृत योजना से इस पार्क में दो करोड़ से अधिक धनराशि खर्च की गई थी। इसके बाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड से पिछले साल तीन करोड़ रुपये पार्क की सूरत बदलने के नाम पर खर्च किए गए। हर दूसरे वर्ष इस पार्क में बड़ी धनराशि खर्च करने के नाम पर बंदरबांट का खेल जिम्मेदार करते आ रहे हैं। दीवार गिरने के संबंध में स्मार्ट सिटी के जीएम भूपेश कुमार सिंह को कॉल की गई लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की। इसके साथ अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार भी अवकाश पर चल रहे हैं।

बड़ी संख्या में लोग बच्चों के साथ पार्क में पहुंचते हैं घूमने
इस पार्क में बच्चों के मनोरंजन के कई साधन हैं। पार्क की कैंटीन में खान-पान की जरूरी चीजें मिलने के साथ सेल्फी प्वाइंट समेत अन्य चीजें भी यहां देखने को मिलती हैं, इसलिए रोज शाम को बड़ी संख्या में लोग पार्क में बच्चों के साथ पहुंचते हैं लेकिन इस पार्क की दीवारें जिस तरह से गिरने के साथ दरक रही हैं, उससे यहां घूमने आने वालों के लिए खतरा पैदा हो गया है। इस ओर जिम्मेदारों ने आंखें मूंद रखी हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: रोडवेज बसों में मारामारी, डग्गामार वाहनों ने काटी चांदी