लखनऊ: संक्रामक बीमारियों की रोकथाम को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिए निर्देश

लखनऊ: संक्रामक बीमारियों की रोकथाम को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिए निर्देश

लखनऊ, अमृत विचार । डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मुख्य चिकित्सा अधिकारियों रोजाना पांच अस्पतालों का निरिक्षण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ये निर्देश यूपी में संक्रामक बिमारियों डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के चलते दिए। स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने बुधवार को कहा, प्रदेश सरकार द्वारा चिकित्सा सेवाएं दुरुस्त करने के लिए लगातार …

लखनऊ, अमृत विचार । डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मुख्य चिकित्सा अधिकारियों रोजाना पांच अस्पतालों का निरिक्षण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ये निर्देश यूपी में संक्रामक बिमारियों डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के चलते दिए।

स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने बुधवार को कहा, प्रदेश सरकार द्वारा चिकित्सा सेवाएं दुरुस्त करने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा, मौसम बदल रहा है, बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। सभी सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश सीएमओ को दिये जा चुके हैं। मरीज की पुष्टि होने के बाद उसके आसपास रहने वाले 60 लोगों की स्क्रीनिंग कराई जा रही है। जिसका लाभ मिल रहा है मरीजों की बढ़ती संख्या पर नियंत्रण मिल रहा है।

इसके अलावा सभी जनपदीय व मंडलीय अस्पतालों के साथ ही अन्य सभी सीएचसी में 10-10 बेड आरक्षित रखने को निर्देश दिये जा चुके हैं। डेंगू व अन्य बुखार की जांच आदि की सुचारू व्यवस्था की निगरानी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को करनी है। साथ ही इसकी विस्तृत रिपोर्ट शासन को भी भेजनी होगी।

ये भी पढ़ें-कन्नौज: आमने-सामने भिड़ीं दो बाइक, दो की मौत