वारदात : मर्चेंट नेवी के रिटायर्ड कर्मचारी की हत्या,खून से लथपथ मिली लाश

अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी के ग्रामीण क्षेत्र में आने वाले मोहनलालगंज में एक 64 वर्षीय सेवानिवृत्त के कर्मचारी का सड़क किनारे खून से लथपथ शव मिला है, स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। मौके पर पहुंची मोहनलालगंज थाने की पुलिस ने घटनास्थल से कई प्रकार के साक्ष्य जुटाए हैं। मोहनलालगंज कोतवाली प्रभारी …
अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी के ग्रामीण क्षेत्र में आने वाले मोहनलालगंज में एक 64 वर्षीय सेवानिवृत्त के कर्मचारी का सड़क किनारे खून से लथपथ शव मिला है, स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है।
मौके पर पहुंची मोहनलालगंज थाने की पुलिस ने घटनास्थल से कई प्रकार के साक्ष्य जुटाए हैं। मोहनलालगंज कोतवाली प्रभारी के मुताबिक रायभान खेड़ा गांव में ग्रामीणों ने आज सड़क के किनारे खून सना हुआ युवक का शव देखा था, जिसकी उम्र करीब 64 वर्ष है।
मृतक के कपड़ों से मिले कुछ दस्तावेज
पुलिस ने मृतक के कपड़ों की तलाशी ली है तो उसे एक आधार कार्ड बरामद हुआ। जिसमें मृतक का नाम नंदलाल कामता प्रसाद तिवारी और जन्मतिथि 1958 लिखी हुई है।
पुलिस के मुताबिक मृतक नंदलाल कामता प्रसाद तिवारी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के रहने वाले थे। लखनऊ के कृष्णा नगर इलाके में किराए के मकान में रहते थे। पुलिस ने घर वालों से संपर्क कर हत्या की वज़ह की जाँच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:- परिवारिक विवाद : छोटे भाई ने बड़े भाई की सिर कुचलकर की हत्या