सर्पदंश : सांप के काटने पर डिब्बे में किया बंद, फिर पहुंचा अस्पताल

अमृत विचार, बहराइच। जिले के खैरीघाट क्षेत्र में घर पर मवेशियों के लिए चारा काट रहे एक युवक को जहरीले सांप ने काट लिया। जब परिजनों को युवक की चीख सुनाई पड़ी तो सभी बाहर निकले। जिसके बाद परिजनों ने हिम्मत कर सांप को एक प्लास्टिक के डिब्बे में बंद कर लिया और युवक को …
अमृत विचार, बहराइच। जिले के खैरीघाट क्षेत्र में घर पर मवेशियों के लिए चारा काट रहे एक युवक को जहरीले सांप ने काट लिया। जब परिजनों को युवक की चीख सुनाई पड़ी तो सभी बाहर निकले। जिसके बाद परिजनों ने हिम्मत कर सांप को एक प्लास्टिक के डिब्बे में बंद कर लिया और युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। इसके बाद डॉक्टरों ने सर्प की पहचान कर युवक का इलाज शुरू कर दिया है।
हरदी क्षेत्र के ग्राम पंचायत रायपुर निवासी अजय मौर्या मवेशी पालन का काम करते हैं। मंगलवार रात को वह मवेशियों के लिए चारा काट रहे थे। इसी बीच चारे में छिपे कर बैठे सर्प ने उनके पैर पर काट लिया। इसके बाद वह शोर मचाने लगने।
अचानक अजय की आवाज सुनकर परिजन बाहर निकले और हिम्मत कर परिजनों ने सर्प को पकड़ कर एक प्लास्टिक के डिब्बे में बंद कर दिया। जिसके बाद परिजन अजय को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने सर्प की पहचान कर मरीज का इलाज शरू कर दिया है। हालांकि सर्प को देखकर डॉक्टर भी सिरह गए थे। मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, अब युवक के सेहत में सुधार है।
यह भी पढ़ें- बांदा: सर्पदंश से दो महिलाओं की मौत, परिवार में मातम