घरेलू विवाद: भतीजों की पिटाई से घायल चाचा की मौत

अमृत विचार, बांदा। जमीन बटवारे को लेकर चल रहे विवाद में घर में घुसे भतीजों ने चाचा और चाची को घर से घसीटकर बाहर ले आए। उन्हें लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया। चाचा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान रविवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया। मौत की …
अमृत विचार, बांदा। जमीन बटवारे को लेकर चल रहे विवाद में घर में घुसे भतीजों ने चाचा और चाची को घर से घसीटकर बाहर ले आए। उन्हें लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया। चाचा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान रविवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ सदर का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
तिंदवारी थाना क्षेत्र के बछेउरा गांव निवासी रामबरन (55) पुत्र गजराज वर्मा शुक्रवार की सुबह घर में बैठा था। तभी पड़ोसी भतीजे अमरजीत मलखान पुत्रगण राममनोहर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर घर में घुसे पांच लोगों ने रामबरन को घर से घसीट कर बाहर ले आए। उसे डंडों से पीटना शुरू कर दिया। पति को पिटता देख पत्नी माया देवी (50) बचाने आई तो उसे भी लात घूसों से मारकर घायल कर दिया।
शोरशराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। किसी तरह समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। घायलों ने घटना की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के बाद उनका चिकित्सीय परीक्षण कराया। शनिवार की दोपहर रामबरन की अचानक हालत खराब हो गई। घरवालों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उपचार के दौरान रविवार की सुबह रामबरन ने दम तोड़ दिया।
चिकित्सकों ने शव को मर्च्यरी हाउस में रखवा दिया। मृतक के पुत्र जयनारायण ने बताया कि उसके पिता तीन भाई थे। बड़ा राममनोहर, रामबरन और देशराज हैं। राममनोहर की काफी दिनों पहले मौत हो गई थी। तीन भाइयों के बीच में 12 बीघा जमीन थी। इस जमीन पर राममनोहर का कब्जा था। उसकी मौत के बाद यह जमीन राममनोहर की पत्नी बेला के नाम आ गई। लेकिन इस जमीन का हिस्सा बाट नहीं हुआ। रामबरन जमीन में हिस्सा मांग रहा था।
हिस्सा बाट का करीब 10 वर्ष से न्यायालय में मुकदमा चल रहा था। शुक्रवार की सुबह चचेरा भाई अमरजीत, मलखान घर के दरवाजे पर आए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर सभी लोग घर में घुस गए और उसके पिता को घसीट लाए। मारपीट कर जख्मी कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
सीओ सदर गवेंद्र पाल का कहना है कि भतीजे अमरजीत से विवाद हुआ था। मारपीट हुई थी, डाक्टरी परीक्षण कराने के बाद रिपोर्ट भी दर्ज कर ली गई थी। उसके जिस्म पर इतनी चोट नहीं थी कि जिससे उसकी मौत हो जाए। किसी कारणवश अचानक उसकी हालत खराब हो जाने पर मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:- वारदात : पुलिस से शिकायत करने पर नाराज देवर ने की भाभी की हत्या