फर्रुखाबाद: प्रदेश स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भाग लेने राजधानी जाएंगे तीन खिलाड़ी

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। प्रदेश स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता के लिए जिले के तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है। वह 30 अक्तूबर से दो नंबर तक लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडिएम में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने जाएंगे। प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक मुक्केबाजी प्रतियोगिता के लिए 20 अक्तूबर को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडिएम में …
फर्रुखाबाद, अमृत विचार। प्रदेश स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता के लिए जिले के तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है। वह 30 अक्तूबर से दो नंबर तक लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडिएम में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने जाएंगे।
प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक मुक्केबाजी प्रतियोगिता के लिए 20 अक्तूबर को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडिएम में मंडल स्तरीय टीम के चयन के लिए प्रतियोगिता हुई। इसमें जिले के मुक्केबाज खिलाड़ियों ने भाग लिया था। मंडल स्तरीय टीम में जिले के बॉक्सर अभिषेक का 45 किग्रा भार, ज्ञानेंद्र का 54 किग्रा भार और देव प्रताप का 80 किग्रा भार में चयन हुआ है।
जिला मुक्केबाजी संघ के सचिव संजीव कटियार ने बताया कि तीनों खिलाड़ी प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भाग लेने जाएंगे। मंडल स्तरीय टीम में चयन हुए खिलाड़ियों को जिला मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष शिवम गुप्ता, कोषाध्यक्ष हर्षवर्धन कटियार, उपाध्यक्ष प्रवल पाठक, संरक्षक कामिनी कौशल, कुलदीप यादव ने बधाई दी।
ये भी पढ़ें-बांदा: ट्रैक्टर ट्रॉली में सवारी ढोये जाने को लेकर आयुक्त सख्त, जांच करने के दिये निर्देश