अमरोहा : करंट लगने से दुकानदार और वेल्डिंग मिस्त्री की मौत, लोहे की टूटी रैक की मरम्मत करने बुलाया था मिस्त्री

अमरोहा, अमृत विचार। किराने की दुकान में लोहे की रैक पर वेल्डिंग करा रहे दुकानदार और वेल्डिंग मिस्त्री की करंट लगने से मौत हो गई। परिजनों ने किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई करने से इंकार कर दिया। घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला जट बाजार की है। यहां कांठ रोड पर पुलिस चौकी के सामने …
अमरोहा, अमृत विचार। किराने की दुकान में लोहे की रैक पर वेल्डिंग करा रहे दुकानदार और वेल्डिंग मिस्त्री की करंट लगने से मौत हो गई। परिजनों ने किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई करने से इंकार कर दिया।
घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला जट बाजार की है। यहां कांठ रोड पर पुलिस चौकी के सामने मुहल्ला छंगा दरवाजा निवासी नवीन कुमार(32) किराना की दुकान चलाते थे। काफी दिन से उनकी दुकान में रखी लोहे की रैक टूटी हुई थी। उन्होंने कांठ रोड पर ही रहने वाले वेल्डर इम्तियाज अली (40) को रैक ठीक करने के लिए बुलाया था। बुधवार रात करीब दस बजे इम्तियाज दुकान पर पहुंचे तथा वेल्डिंग करने लगे।
इस दौरान अचानक उन्हें करंट ने चपेट में ले लिया। दुकानदार नवीन ने मिस्त्री को बचाने का प्रयास किया, लेकिन नवीन भी चपेट में आ गए। दुकान में मौजूद अन्य लोगों ने शोर मचा दिया और बिजली आपूर्ति बंद करा दी । गम्भीर अवस्था में परिजन दोनों को अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: एडीएम कन्नौज की गवाही दूसरे दिन भी नहीं हो सकी