शाहजहांपुर: BLO की रिपोर्ट पर कार्रवाई, 1793 नाम नगर निकाय की मतदाता सूची हटे

अमृत विचार, शाहजहांपुर। नगर निगम चुनाव के लिए मतदाता पुनरीक्षण अभियान चल रहा है, जिसमें 613 बीएलओ लगाए गए हैं। बीएलओ घर-घर जाकर वोट बनाने, नाम संशोधन, नाम जोड़ने, फर्जी मतदाताओं को विलोपित करने आदि काम कर रहे है। बीएलओ की रिपोर्ट के आधार पर अब तक 1793 वोटों को सूची से हटाया जा चुका …
अमृत विचार, शाहजहांपुर। नगर निगम चुनाव के लिए मतदाता पुनरीक्षण अभियान चल रहा है, जिसमें 613 बीएलओ लगाए गए हैं। बीएलओ घर-घर जाकर वोट बनाने, नाम संशोधन, नाम जोड़ने, फर्जी मतदाताओं को विलोपित करने आदि काम कर रहे है। बीएलओ की रिपोर्ट के आधार पर अब तक 1793 वोटों को सूची से हटाया जा चुका है। साथ ही परिवर्धन पुराने मकान 5514, नए मकान 1004 और 404 संशोधन किए गए हैं।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: तारीन टिकली में कृष्णा नगर मंदिर की प्रभात फेरी का हुआ स्वागत
नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के लिए मतदाता सूची तैयार की जा रही। एडीएम वित्त के निर्देश पर बीएलओ की तैनात की गई, जो मतदाताओं को जोड़ने, फर्जी मतदाताओं को विलेपित करने एवं त्रुटि रहित वोटरों के नाम शुद्ध करने के लिए नगर निकाय के निवासियों के निवास स्थान पर पहुंच रहे।
एडीएम वित्त त्रिभुवन ने बताया कि शनिवार तक प्राप्त परिवर्धन एवं विलोपन का मुद्रण 27 अक्टूबर तक कराकर मूल मतदाता सूची में समाहित करते हुए, ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 31 अक्टूबर को किया जाएगा। एडीएम ने अपील की कि अगर बीएलओ किसी कारण वश उनके घर नहीं पहुंच पाए गए हैं तो वह खुद फर्जी मतदाताओं के नाम विलोपित कराएं।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: मलेरिया-डेंगू वार्ड तो बनाया पर जांच और इलाज में खानापूर्ति