रुद्रपुर: विधायक निधि से बनेगा अधिवक्तताओं के लिए चैंबर

रुद्रपुर: विधायक निधि से बनेगा अधिवक्तताओं के लिए चैंबर

रुद्रपुर, अमृत विचार। मुख्यमंत्री की घोषणा के चलते विधायक निधि से जिला जजी परिसर में अधिवक्ताओं के चैंबर के लिए टिनशेड़ का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। जिसका शिलान्यास डीएम युगल किशोर पंत, जिला जज प्रेम सिंह खिमाल, विधायक शिव अरोरा और जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर पांडेय ने संयुक्त रुप से किया। …

रुद्रपुर, अमृत विचार। मुख्यमंत्री की घोषणा के चलते विधायक निधि से जिला जजी परिसर में अधिवक्ताओं के चैंबर के लिए टिनशेड़ का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। जिसका शिलान्यास डीएम युगल किशोर पंत, जिला जज प्रेम सिंह खिमाल, विधायक शिव अरोरा और जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर पांडेय ने संयुक्त रुप से किया। बताया कि पिछले लंबे समय से एसोसिएशन द्वारा एक करोड़ की लागत से अधिवक्ता चैंबर बनाने की घोषणा की थी। जिस पर विधायक ने सीएम से वार्ता कर विधायक निधि से 33 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की।

विधायक अरोरा ने बताया कि जिला सत्र एव न्यायालय कोर्ट में सीएम द्वारा चैंबर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी। जिसकी जानकारी बार एसोसिएशन द्वारा दी गई। अधिवक्ताओं को सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से विधायक निधि से 33 लाख की धनराशि स्वीकृत कराई गई थी। एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता दिवाकर पांडेय ने बताया कि पिछ ले लंबे समय से अधिवक्ता चैंबर निर्माण के लिए एसोसिएशन प्रयास कर रहे थे। विधायक द्वारा सीएम से वार्ता करने के बाद निर्माण के लिए धनराशि दे दी गई है।

इस मौके पर सचिव शिव कुँवर, उपाध्यक्ष सुधीर सिंह, कमल चिलाना, सुखदर्शन सिंह, सुरेंद्र गिरधर, प्रीत ग्रोवर, योगेश वर्मा, दिनेश गुप्ता, प्रवेश शर्मा, महेश बब्बर, केएन मिश्रा, बीसी शेखावत, नरेश जोशी, प्रेमलता, राकेश गोयल, प्रीतम अरोरा, नवीन ठुकराल, मयंक कक्कड़ मौजूद रहे।