उन्नाव: नूपुर गोयल बनीं एसडीएम सदर तो अंकित शुक्ला को मिली हसनगंज की कमान

उन्नाव। उन्नाव में प्रशासनिक कर्मचारियों के कार्य क्षेत्र में देर रात डीएम ने फेरबदल किया है। तबादले की सूची में नवागत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट डायरेक्ट आईएएस को एसडीएम सदर की कमान सौंपी गई है। वहीं कई एसडीएम को सर्किल से हटाकर न्यायिक में तैनाती दी है। तबादले का आदेश कर तत्काल प्रभाव से पालन करने के …
उन्नाव। उन्नाव में प्रशासनिक कर्मचारियों के कार्य क्षेत्र में देर रात डीएम ने फेरबदल किया है। तबादले की सूची में नवागत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट डायरेक्ट आईएएस को एसडीएम सदर की कमान सौंपी गई है। वहीं कई एसडीएम को सर्किल से हटाकर न्यायिक में तैनाती दी है। तबादले का आदेश कर तत्काल प्रभाव से पालन करने के भी निर्देश दिए हैं।
डीएम अपूर्वा दुबे ने देर रात लंबे समय से एक ही तहसील में जमा तहसीलदार से लेकर एसडीएम तक अफसरों के फेरबदल कर दूसरे कार्य क्षेत्र में स्थानांतरण किया है। जानकारी के अनुसार एसडीएम सदर अंकित शुक्ला को तहसील हसनगंज में उपजिलाधिकारी के पद पर भेजा है। उन्नाव की जॉइंट मजिस्ट्रेट डायरेक्ट आईएएस नूपुर गोयल को एसडीएम सदर बनाया है।
अतुल कुमार बने एसडीएम पुरवा
एसडीएम हसनगंज रहे देवेंद्र प्रताप सिंह को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट द्वितीय उन्नाव बनाया गया। एसडीएम सफीपुर शिवेंद्र कुमार को उपजिलाधिकारी न्यायिक उन्नाव तबादला किया है। लंबे समय से पुरवा में एसडीएम रहे अजीत जयसवाल को एसडीएम सफीपुर बनाया है।
नवागत डिप्टी कलेक्टर अतुल कुमार को एसडीएम पुरवा बनाया है। एसडीएम रणवीर सिंह को एसडीएम बीघापुर न्यायिक भेजा है। उपजिलाधिकारी रामदेव निषाद को एसडीएम हसनगंज न्यायिक बनाया गया है। एसडीएम न्यायिक पुरवा को सहायक अभिलेख अधिकारी उन्नाव पद की जिम्मेदारी सौंपी है।
एसडीएम राम शकल मौर्य को विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी बनाया है। तहसीलदार विराग करवरिया को तहसील पुरवा से तहसील सदर भेजा है। नायाब तहसीलदार पुरवा अमृतलाल को पुरवा तहसीलदार पुरवा की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है। नायाब तहसीलदार सचिंद कुमार शुक्ला को नायाब तहसीलदार हसनगंज भेजा गया है। तबादले की सूची जारी होने के साथ ही तत्काल प्रभाव से आदेशों के पालन करने को जिला अधिकारी ने कहा है।
यह भी पढ़े:-मुंबई अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट, उपचुनाव नहीं लड़ेगी भाजपा: बावनकुले