रेड : डीजीजीआई की 24 घंटे चली जांच, अभिलेख ले गई टीम

रेड : डीजीजीआई की 24 घंटे चली जांच, अभिलेख ले गई टीम

अमृत विचार,फर्रुखाबाद। कायमगंज के तीन और कंपिल के एक तंबाकू कारोबारी के घर व प्रतिष्ठानों पर डायरेक्टर जनरल ऑफ इंटेलीजेंस (डीजीजीआई) टीम ने 24 घंटे जांच पड़ताल की। अभिलेखों को कब्जे में लेकर टीम चली गई। इससे कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई होने की आशंका जताई जा रही है। इस छापे से अन्य कारोबारियों में हड़कंप …

अमृत विचार,फर्रुखाबाद। कायमगंज के तीन और कंपिल के एक तंबाकू कारोबारी के घर व प्रतिष्ठानों पर डायरेक्टर जनरल ऑफ इंटेलीजेंस (डीजीजीआई) टीम ने 24 घंटे जांच पड़ताल की। अभिलेखों को कब्जे में लेकर टीम चली गई। इससे कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई होने की आशंका जताई जा रही है। इस छापे से अन्य कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

डीजीजीआई की टीम ने शनिवार सुबह कायमगंज के रेलवे रोड नई बस्ती में किराये के मकान में रह रहे अलीगंज निवासी तंबाकू कारोबारी अशोक मौर्य, कायमगंज कोतवाली नजदीक निवासी हनी अग्रवाल, पटवन गली निवासी अंकुर अग्रवाल और कंपिल निवासी समाजसेवी पुखराज डागा के घर छापा मारा था।

इन व्यापारियों व परिजनों को घर से बाहर नहीं निकलने दिया। टीम के सदस्यों ने रात में चारों व्यापारियों के घर व अन्य स्थानों पर स्थित गोदामों में अभिलेखों से आपूर्ति किए माल का मिलान किया। टीम द्वारा अलीगंज में भी कुछ तंबाकू व्यापारी के घर छापा मारने का मामला सामने आया है।

वहां के एक तंबाकू व्यापारी के घर से कायमगंज के बर्तन व्यापारी की फर्म के कागज मिलने की चर्चा है। बर्तन व्यापारी की फर्म से तंबाकू का कारोबार होना बताया जा रहा है। वहां भी टीम ने अभिलेख कब्जे में लिए हैं। रात भर जांच पड़ताल चलने के बाद रविवार सुबह पांच बजे टीम सभी कारोबारियों के यहां से अभिलेखों को कब्जे में लेकर चली गई।

यह भी पढ़ें:- जीएसटी की जांच : चार तंबाकू कारोबारियों के गोदाम व घर पर डीजीजीआई ने मारा छापा