अल्मोड़ा: योग गुरू बाबा रामदेव बोले अब ओलंपिक में भी शामिल कराया जाएगा योग

अल्मोड़ा: योग गुरू बाबा रामदेव बोले अब ओलंपिक में भी शामिल कराया जाएगा योग

अल्मोड़ा, अमृत विचार। योग गुरू बाबा रामदेव रविवार को चौखुटिया के बाखली गांव में आयोजित पतंजलि योग समिति के प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन में भाग लेने यहां पहुंचे। बाबा रामदेव ने कार्यक्रम के दौरान योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेलो इंडिया के बाद अब योग को ओलंपिक में शामिल कराने के पूरे …

अल्मोड़ा, अमृत विचार। योग गुरू बाबा रामदेव रविवार को चौखुटिया के बाखली गांव में आयोजित पतंजलि योग समिति के प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन में भाग लेने यहां पहुंचे। बाबा रामदेव ने कार्यक्रम के दौरान योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेलो इंडिया के बाद अब योग को ओलंपिक में शामिल कराने के पूरे पूरे प्रयास किए जाएंगे।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बाबा रामदेव रविवार को हेलीकॉप्टर से बाखली गांव पहुंचे। सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पतंजलि का उद्देश्य चिकित्सा की गुलामी से दुनिया को मुक्त करना है। इस दिशा में अभियान चल भी रहा है। पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान व योग संदेश वैचारिक गुलामियों से मुक्ति दिलाने के पूरे पूरे प्रयास कर रहे हैं।

बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि योगपीठ भारत को सभी दिशाओं से वैभवशाली बनाने को संकल्पित है। पतंजलि योगपीठ की चाहे योग, आर्युवेद व स्वदेश सेवा विभिन्न प्रकार की चुनौतियों की बीच देवभूमि में चल रही है। प्रांतीय महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि पूरे देश में लाखों बहनों का जो संगठन है उसको एक मातृत्व की भावना के साथ नेतृत्व देना नारीशक्ति की मिसाल है। अलग अलग प्रांतों में अलग अलग प्रकार की प्रकार की सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक परिस्थितियां व चुनौतियां हैं। पहाड़ देखने में सुंदर है पर यहां रहने में बढ़ी तपस्या करनी पड़ती है लेकिन जीवन बहुत अच्छा है।

देश में महिला पतंजलि समिति इन चुनौतियों से पार पाकर गांव गांव में योग को पहुंचा रही हैं। कार्यक्रम से पूर्व देश भर से पहुंचे साधकों ने बाबा रामदेव का भव्य स्वागत किया। जिसके बाद बाबा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान बाबा ने गेवाड़ घाटी चौखुटिया के प्राकृतिक सौंदर्य की भी जमकर सराहना की। कार्यक्रम में आयोजन समिति के पदाधिकारियों समेत देश भर से आए साधक मौजूद रहे।