80 लाख देकर बन सकते हैं दरोगा, कर्नाटक में कैसे मिलेगी सरकारी नौकरी? : राहुल गांधी ने बताया
बेल्लारी/कर्नाटक। कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के शनिवार को 38 दिन पूरे हो गए हैं और 1000 किलोमीटर का पैदल सफर पूरा हो गया है। इस मौके पर कर्नाटक के बेल्लारी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: शोपियां में कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या, …
बेल्लारी/कर्नाटक। कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के शनिवार को 38 दिन पूरे हो गए हैं और 1000 किलोमीटर का पैदल सफर पूरा हो गया है। इस मौके पर कर्नाटक के बेल्लारी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: शोपियां में कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या, KFF ने ली जिम्मेदारी!
वहीं, जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज हिंदुस्तान में 45 साल में सबसे अधिक बेरोजगारी है। प्रधानमंत्री ने कहा था कि हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार दूंगा, कहां गए 2 करोड़ रोजगार? उल्टा, करोड़ों युवाओं को बेरोजगार कर दिया है। यात्रा में मैं कई युवाओं से पूछता हूं कि क्या तुम्हें भरोसा है कि कॉलेज के बाद तुम्हें नौकरी मिलेगी? जवाब मिलता है- हमें भरोसा नहीं है, हमें नहीं लगता कि हमें नौकरी मिलेगी।
LIVE: Public Meeting | Ballari | Karnataka#BharatJodoInBallari https://t.co/II4H6G9sTo
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 15, 2022
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘कर्नाटक में 2.5 लाख सरकारी पद खाली क्यों हैं? अगर आप पुलिस सब-इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं तो आप 80 लाख रुपये देकर पास हो सकते हैं। अगर आपके पास पैसा है तो आप कर्नाटक में सरकारी नौकरी खरीद सकते हैं। अगर आपके पास पैसा नहीं है तो आप जीवन भर बेरोजगार रह सकते हैं।’
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह सरकार अनुसूचित जाति (एससी) और जनजाति (एसटी) विरोधी है और इसे ‘40 प्रतिशत कमीशन’ वाली सरकार कहा जाता है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में भाजपा नीत सरकार ‘एससी और एसटी विरोधी’ है और इन उत्पीड़ित लोगों के खिलाफ अत्याचार में 50 फीसदी की वृद्धि हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार को ‘40 प्रतिशत कमीशन’ वाली सरकार कहा जाता है, क्योंकि इसका भुगतान करके कोई भी काम किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के माध्यम से कांग्रेस एक ‘विफल मिसाइल’ को फिर से लॉन्च कर रही है: CM बोम्मई