हरदोई: अनियंत्रित प्राइवेट बस ने कबाड़ी और महिला को कुचला, कबाड़ी की मौत

शाहाबाद/ हरदोई, अमृत विचार। हरदोई हाईवे पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने कबाड़ी और एक महिला को कुचल दिया जिससे कबाड़ी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि महिला गंभीर रूप से जख्मी हुई है। महिला को सीएचसी में भर्ती कराया गया परंतु हालत चिंताजनक होने के कारण हरदोई जिला अस्पताल रेफर …
शाहाबाद/ हरदोई, अमृत विचार। हरदोई हाईवे पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने कबाड़ी और एक महिला को कुचल दिया जिससे कबाड़ी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि महिला गंभीर रूप से जख्मी हुई है। महिला को सीएचसी में भर्ती कराया गया परंतु हालत चिंताजनक होने के कारण हरदोई जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मगियावां निवासी कबाड़ी नईम 30 वर्ष पुत्र नसीम बिलहरी गांव में फेरी लगाकर कबाड़ खरीद रहा था। हरदोई हाईवे पर आ रही एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने अनियंत्रित होकर नईम को कुचल दिया जिससे नईम की मौके पर मौत हो गई। सड़क के किनारे कार्य कर रही अनियंत्रित बस ने 40 वर्षीय महिला सीमा पत्नी डालचंद निवासी बिलहरी को भी कुचल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। आनन-फानन में घायल सीमा को सीएचसी में भर्ती कराया गया परंतु हालत चिंताजनक होने के कारण हरदोई रेफर किया गया।
इधर घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने हरदोई शाहजहांपुर हाईवे पर दोनों ओर से बांस बांधकर जाम लगा दिया। यातायात आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी हेमंत उपाध्याय घटनास्थल पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर किसी तरह से जाम खुलवाया। मृतक की ओर से अभी कोतवाली में कोई भी तहरीर नहीं दी गई है। क्षेत्राधिकारी हेमंत उपाध्याय का कहना है तहरीर मिलने के बाद मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र में शिंदे-फडणवीस सरकार लोगों के हित में फैसले ले रही है: चंद्रकांत पाटिल