बरेली: इज्जतनगर रेल मंडल कार्यालय पर नरमू ने की भूख हड़ताल

बरेली: इज्जतनगर रेल मंडल कार्यालय पर नरमू ने की भूख हड़ताल

बरेली, अमृत विचार। एआईआरएफ के आह्वान पर इज्जतनगर मण्डल में एनई रेलवे मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी के नेतृत्व में सभी मंडलीय पदाधिकारियों एवं नरमू की सभी शाखाओं पर एनपीएस, निजीकरण व निगमीकरण के विरोध में प्रदर्शन किया। बरेली में यूनियन कार्यालय से मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय प्रांगण तक सुबह 9:30 बजे से …

बरेली, अमृत विचार। एआईआरएफ के आह्वान पर इज्जतनगर मण्डल में एनई रेलवे मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी के नेतृत्व में सभी मंडलीय पदाधिकारियों एवं नरमू की सभी शाखाओं पर एनपीएस, निजीकरण व निगमीकरण के विरोध में प्रदर्शन किया। बरेली में यूनियन कार्यालय से मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय प्रांगण तक सुबह 9:30 बजे से जुलूस निकालकर भूख हड़ताल शुरू की गई। दोपहर 1:30 बजे आम सभा का आयोजन हुआ।

जिसका संचालन मण्डल मंत्री कामरान अहमद एवं अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह मलिक ने की। बसंत चतुर्वेदी ने कहा कि एनपीएस व निजीकरण से रेलवे कर्मचारियों का भविष्य अंधकार में जा रहा है। अगर समस्त रेलवे कर्मचारी एआईआरएफ और नरमू के बैनर तले खड़े हो जाएं तो निश्चित ही पुरानी पेंशन लागू कर दी जायेगी। अगर ऐसा नहीं हुआ तो आरपार की लड़ाई लड़ने के लिए रेल का चक्का जाम होगा।

सभा को केंद्रीय उपाध्यक्ष अनिल द्विवेदी, केंद्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, सहायक मण्डल मंत्री महीप कश्यप, प्रदीप कुमार-आराम सिंह, सी.पी.साहू, अजीत भट्ट, राजीव सक्सेना, अविनाश, चयन राय, आनंद वर्धन, रोहित आदि ने भी संबोधित किया। शाम 4 बजे रेलमंत्री के नाम डीआरएम कार्यालय में ज्ञापन दिया।

इसके बाद वर्कशाप गेट तक जुलूस निकालते हुए कारखाना गेट पर वर्कशाप मंडल अध्यक्ष परवेज अहमद ने सभा की। जहां मंडल मंत्री राम किशोर का संबोधन हुआ। इस दौरान ताजुद्दीन खान, रईस अहमद, रोहित सिंह, आर.के.पाण्डेय, सोमनाथ बनर्जी, आराम सिंह, रिया सिंह, पिंकी देवी, मिथलेश, शीतल, बबली आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें – बरेली: प्रधानों की मदद से ट्राली में सफर पर लगाई जाएगी रोक