हल्द्वानी: नेपाल में नहीं चलेंगे हल्द्वानी से चोरी हुए फोन

हल्द्वानी: नेपाल में नहीं चलेंगे हल्द्वानी से चोरी हुए फोन

हल्द्वानी, अमृत विचार।  हल्द्वानी से चोरी मोबाइल अब अगर नेपाल में एक्टीवेट हुए तो हल्द्वानी पुलिस को पता लग जाएगा। हल्द्वानी पुलिस ने इस संबंध में नेपाल पुलिस से संपर्क साधा है। यहां से चोरी मोबाइल के आईएमईआई नंबर हल्द्वानी पुलिस ने नेपाल पुलिस के सुपुर्द कर दिए हैं। बता दें कि बीती आठ सितंबर …

हल्द्वानी, अमृत विचार।  हल्द्वानी से चोरी मोबाइल अब अगर नेपाल में एक्टीवेट हुए तो हल्द्वानी पुलिस को पता लग जाएगा। हल्द्वानी पुलिस ने इस संबंध में नेपाल पुलिस से संपर्क साधा है। यहां से चोरी मोबाइल के आईएमईआई नंबर हल्द्वानी पुलिस ने नेपाल पुलिस के सुपुर्द कर दिए हैं।

बता दें कि बीती आठ सितंबर को घोड़ासन गैंग ने नैनीताल रोड स्थित वन प्लन मोबाइल के शोरूम का शटर उठा कर करीब सवा करोड़ के मोबाइल चोरी कर लिए थे। चोरों ने मोबाइल के साथ कैश पर भी हाथ साफ किया था। इस मामले में पुलिस ने घोड़ासन गैंग के तीन शातिरों को सलाखों के पीछे पहुंचा, जबकि बाकी आठ की तलाश जारी है।

पुलिस ने फरारों पर ढाई हजार का ईनाम भी घोषित कर दिया है। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि चोरी गए मोबाइल की शत प्रतिशत बरामदगी अभी नहीं हो सकी है। चूंकि घोड़ासन गैंग चोरी का माल नेपाल में खपाता है और अनुमान है कि मोबाइल नेपाल पहुंच गए हैं। ऐसे में नेपाल पुलिस से संपर्क किया गया है। उन्हें चोरी गए मोबाइल के आईएमईआई नंबर सौंपे गए हैं। अब यदि चोरी गया एक मोबाइल नेपाल में चला तो हल्द्वानी पुलिस को इसकी जानकारी मिल जाएगी। इससे पुलिस गैंग के फरार अन्य सदस्यों को भी दबोच सकेगी।

ताजा समाचार

Kanpur: गंगा पुल के जीर्णोद्धार का काम पूरा, 42 दिनों के बाद फिर चलीं इंटरसिटी समेत लखनऊ रूट की ट्रेनें
पहलगाम आतंकी हमला: PM मोदी की बैठक समाप्त, फुल एक्शन में भारत, जानिये किस मुद्दे पर हुई चर्चा
अक्षय तृतीया पर उमड़ा ‘महा सैलाब’, त्रिवेणी घाट पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी  
दूल्हे की दाढ़ी से परेशान दुल्हन बोली- कटवाओ इसे… नहीं माना तो देवर के साथ हुई फरार
रूस की यात्रा पर नहीं जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, 9 मई को विक्ट्री डे परेड में होना था शामिल
Kanpur: चमनगंज में केस्को ने पकड़े 90 बिजली चोर; मीटर बाईपास, भूमिगत केबिल और पोल में कटिया डालकर कर रहे थे चोरी, FIR दर्ज