धोखाधड़ी : मैट्रिमोनी पर शादी का झांसा देने वाला जालसाज गिरफ्तार

धोखाधड़ी : मैट्रिमोनी पर शादी का झांसा देने वाला जालसाज गिरफ्तार

अमृत विचार, सैफई/इटावा । मैट्रिमोनी पर फर्जी शादी का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले बीएसएफ को पुलिस ने‌ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत एक युवती ने 27 मार्च 2022 को सैफई थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि संतोष यादव …

अमृत विचार, सैफई/इटावा । मैट्रिमोनी पर फर्जी शादी का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले बीएसएफ को पुलिस ने‌ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत एक युवती ने 27 मार्च 2022 को सैफई थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि संतोष यादव निवासी ग्राम नेवसा थाना गोला बाजार जिला गोरखपुर अपने आप को बीएसएफ का जवान बताकर लड़कियों को मैट्रिमोनी रिश्ता भेज कर जाल में फंसाकर लाखों रुपये की ठगी करता था।

उसके इस काम में कई और लोग भी सक्रिय है।आरोपी युवक ने पिछले साल पीड़िता से फर्जी शादी रचा कर लाखों रुपये की ठगी कर ली। ठगी की शिकार हुई युवती ने दो महिलाओं सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।मामले की जांच कर रहे पीजीआई चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक केके यादव ने जांच में यह पाया आरोपियों को पहले से शादीशुदा है जिसके दो बेटियां भी हैं।

जो पंजाब के जलालाबाद के 160 बटालियन में तैनात था। वह 31 सितंबर तक अवकाश पर था। 1 अक्टूबर से गैरहाजिर चल रहा था। जिसकी लगातार गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रहे थे। लेकिन आरोपी फरार था। मंगलवार की शाम मुख्य आरोपी संतोष यादव को सैफई रोडवेज बस स्टैंड के पास से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया।और बुधवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा।

यह भी पढ़ें:- सोशल मीडिया पर धोखाधड़ी वाले ऐप से कैसे बचा जाए? यहां देखें तरीके

 

ताजा समाचार

लोड बढ़ने से फुंके उपकरण, गुल हुई बिजली; कानपुर में बिजली नहीं आने से 50 हजार से अधिक लोग हुए परेशान 
गर्मियों की Morning Walk पड़ेगी भारी, अगर इन गलतियों को किया Ignore
कानपुर में खलवा पुल के पांच में से तीन पंप खराब पड़े: जलकल महाप्रबंधक के निरीक्षण में चला पता, ये भी निकला बेकार
पुरी: जगन्नाथ मंदिर के गेस्ट हाउस की फेक वेबसाइट बनाने वालों को भांड़ा फूटा, दो गिरफ्तार
कानपुर में करंट लगने से लाइनमैन पोल से गिरा, मौत: परिजनों का आरोप- शटडाउन लेने के बाद भी चालू कर दी लाइन, इन पर हुई कार्रवाई
अंडरग्राउंड मेट्रो में मिलेगा सिर्फ बीएसएनएल का नेटवर्क; कानपुर मेट्रो रेल और बीएसएनएल कानपुर में अनुबंध