अयोध्या: जलभराव का स्थाई समाधान न होने से नाराज लोगों ने किया प्रदर्शन

अयोध्या: जलभराव का स्थाई समाधान न होने से नाराज लोगों ने किया प्रदर्शन

अयोध्या, अमृत विचार। जलभराव व व्याप्त गंदगी की समस्या के स्थाई समाधान न होने से नाराज जनौरा वार्ड के लोगों ने सड़कों पर उतर प्रदर्शन कर शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जलभराव की समस्या विगत कई वर्षों से बनी हुई है, हर बार अधिकारी आते हैं और पानी …

अयोध्या, अमृत विचार। जलभराव व व्याप्त गंदगी की समस्या के स्थाई समाधान न होने से नाराज जनौरा वार्ड के लोगों ने सड़कों पर उतर प्रदर्शन कर शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जलभराव की समस्या विगत कई वर्षों से बनी हुई है, हर बार अधिकारी आते हैं और पानी निकासी की अस्थाई व्यवस्था कर चले जाते हैं लेकिन स्थाई समाधान नहीं होता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासनिक अधिकारी तक शिकायत की जा चुकी है लेकिन आज तक सुनवाई नहीं हुई। स्थानीय लोगों की मांग है जल्द से जल्द पानी निकासी की व्यवस्था दुरुस्त कराई जाए ताकि जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान हो सके।

जनौरा वार्ड के सूरज यादव ने बताया कि जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण बरसात का पानी सड़कों के अलावा लोगों के घरों में घुस जाता है। जिसके कारण स्थानीय लोगों को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र के ही विक्की तिवारी, प्रदीप तिवारी ने बताया कि क्षेत्र में जलभराव होने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है।

जलभराव के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। वहीं आने-जाने वाले राहगीरों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में नाला निर्माण कराकर जल निकासी की स्थाई व्यवस्था की जाए ताकि हर बारिश में लोगों को दुश्वारियां न झेलनी पड़े। प्रदर्शन करने वालों में ऋतुराज सिंह, वेद सिंह कमल, शिवेंद्र सिंह, अमन सिंह, नंद किशोर, गया प्रसाद सहित कई लोग शमिल रहे।

ये भी पढ़ें-सैफई पहुंचे बिहार के सीएम नितीश कुमार, मुलायम सिंह को दी श्रद्धांजलि

ताजा समाचार

बरेली में टशन दिखा रहे छात्रनेता, बुलेट-स्कूटी पर लिखा छात्रसंघ अध्यक्ष...कॉलेज प्रशासन बेखबर
मिस्र के लाल सागर में नाव डूबी, 16 लोग लापता...28 लोगों को बचाया गया
पीएम मोदी बोले- बेहतर बुनियादी ढांचा, सपनों को जोड़ने और प्रगति में तेजी लाने के बारे में है
कृपालु महाराज की बेटी की सड़क हादसे मौत के मामले में आरोपी कैंटर चालक, परिचालक गिरफ्तार
AUS vs IND :ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच 'निजी आपात स्थिति' के कारण स्वदेश लौटे गौतम गंभीर, एडीलेड में टीम से जुड़ेंगे
Constitution Day: ओम बिरला ने कहा- हमारा संविधान हमारे मनीषियों के वर्षों के तप, त्याग, विद्वता, सामर्थ और क्षमता का परिणाम