PM Modi आज उज्जैन में करेंगे ‘महाकाल लोक’ का उद्घाटन, जानें इसके बारे में सबकुछ

PM Modi आज उज्जैन में करेंगे ‘महाकाल लोक’ का उद्घाटन, जानें इसके बारे में सबकुछ

अहमदाबाद/उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गुजरात दौरे के तीसरे दिन मंगलवार को अहमदाबाद में विभिन स्वास्थ्य सेवा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और राजकोट में एक रैली को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। मोदी अहमदाबाद के सिविल अस्पताल (असरवा) में 1,275 करोड़ रुपये …

अहमदाबाद/उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गुजरात दौरे के तीसरे दिन मंगलवार को अहमदाबाद में विभिन स्वास्थ्य सेवा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और राजकोट में एक रैली को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। मोदी अहमदाबाद के सिविल अस्पताल (असरवा) में 1,275 करोड़ रुपये की स्वास्थ्य सुविधाओं का उद्घाटन करेंगे।

इन परियोजनाओं में ‘यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर’ में हृदय संबंधी बीमारियों के उपचार के लिए नई एवं बेहतर सुविधाओं तथा एक नये छात्रावास भवन का लोकार्पण, गुर्दा रोग एवं अनुसंधान केंद्र संस्थान का नया अस्पताल भवन; गुजरात कैंसर एवं अनुसंधान संस्थान के नये भवन का लोकार्पण शामिल है। प्रधानमंत्री गरीब मरीजों के परिवारों को आवास सुविधा प्रदान करने वाले आश्रय गृह की आधारशिला भी रखेंगे। मोदी राजकोट में जनसभा को संबोधित करेंगे।

महाकाल लोक का उद्घाटन
मोदी इन कार्यक्रमों के बाद पड़ोसी मध्य प्रदेश राज्य के उज्जैन के लिए रवाना होंगे, जहां वह श्री महाकाल लोक गलियारा का पहला चरण राष्ट्र को समर्पित करेंगे। श्री महाकाल लोक परियोजना का मकसद विश्व स्तरीय आधुनिक सुविधाएं प्रदान करके मंदिर में आने वाले तीर्थयात्रियों के अनुभव को यादगार बनाना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उज्जैन शहर में महाकाल लोक कॉरिडोर परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री को लेकर भारतीय वायुसेना का एक विमान मंगलवार अपराह्न तीन बजकर 35 मिनट पर अहमदाबाद हवाई अड्डे से रवाना होगा और शाम साढ़े चार बजे इंदौर हवाई अड्डे पर पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि इंदौर से प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से शाम पांच बजे उज्जैन के हेलीपैड पर पहुंचेगे। मोदी शाम पांच बजकर 25 मिनट पर महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगे और शाम 6. 25 बजे से शाम 7. 05 बजे के बीच महाकाल लोक राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इससे पहले वह महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।

इसके बाद मोदी कार्तिक मेला मैदान में एक सार्वजनिक समारोह में हिस्सा लेंगे। एक अधिकारी ने कहा कि 900 मीटर से अधिक लंबा महाकाल लोक गलियारा पुरानी रुद्र सागर झील के चारों और फैला हुआ है। उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के आसपास के क्षेत्र को पुनर्विकास करने की परियोजना के तहत रुद्र सागर झील को पुनर्जीवित किया गया है। देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक यहां महाकालेश्वर मंदिर में स्थापित है और यहां देश विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।

ये भी पढ़ें : ‘शहरी नक्सली’ गुजरात में प्रवेश की फिराक में, राज्य उन्हें बर्बाद कर देगा: पीएम मोदी

गलियारे के लिए दो भव्य प्रवेश द्वार-नंदी द्वार और पिनाकी द्वार बनाए गए हैं। यह गलियारा मंदिर के प्रवेश द्वार तक जाता है तथा मार्ग में मनोरम दृश्य पेश करता है। उन्होंने बताया कि महाकाल मंदिर के नवनिर्मित गलियारे में 108 स्तंभ बनाए गए हैं, 910 मीटर का ये पूरा महाकाल मंदिर इन स्तंभों पर टिका होगा। महाकवि कालिदास के महाकाव्य मेघदूत में महाकाल वन की परिकल्पना को जिस सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया है, सैकड़ों वर्षों के बाद उसे साकार रूप दे दिया गया है।

राज्य सरकार मंगलवार शाम को होने वाले भव्य आयोजन को लेकर व्यापक तैयारियां कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी राज्य की राजधानी भोपाल से लगभग 200 किलोमीटर दूर उज्जैन स्थित 856 करोड़ रुपये की महाकालेश्वर मंदिर गलियारा विकास परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। पहले चरण में महाकाल लोक को 316 करोड़ रुपये में विकसित किया गया है। राज्य के गृह मंत्री एवं राज्य सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी जी महाकाल लोक के पहले चरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह हम सभी के लिए यादगार पल होगा। पूरा राज्य उस पल का इंतजार कर रहा है और हम सभी किसी न किसी रुप में इस आयोजन में हिस्सा लेंगे। राज्य में भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता प्रदेश में स्थित विभिन्न शिवालयों में पूजा अर्चना करेंगे।

ये भी पढ़ें : ‘मूली की तरह उखाड़ फेकेंगे मोदी सरकार’, लालू का ऐलान

ताजा समाचार

हिमाचल के मणिकर्ण में भूस्खलन से बड़ा हादसा, 6 की मौत...कई लोग घायल
हमीरपुर में घर के बाहर खेल रहे भाई-बहन ने जहरीला पदार्थ निगला, दोनों की मौत; परिजनों में मचा कोहराम
Kasganj News : 11 ग्राम प्रधान को रजत 48 प्रधान कांस्य गांधी की प्रतिमा से सम्मानित
गोरखपुर में दर्दनाक हादसा: एंबुलेंस-ट्रेलर की टक्कर में दो लोगों की मौत, सात अन्य लोग घायल 
लखीमपुर खीरी : सूदखोर से परेशान युवक ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, कर्ज अदा करने को लेकर बनाना था दबाव
कानपुर में फंदे पर लटकता मिला एयरफोर्स कर्मी की बहन का शव, हत्या का आरोप; मायके पक्ष के लोग बोले- बेटी होने पर करते थे प्रताड़ित