हल्द्वानी: ये जल्दबाजी आप न करना..वरना वो कहावत सुनी ही होगी “जिन्हें जल्दी थी वो चले गए…!” देखें वीडियो…

हल्द्वानी: ये जल्दबाजी आप न करना..वरना वो कहावत सुनी ही होगी “जिन्हें जल्दी थी वो चले गए…!” देखें वीडियो…

हल्द्वानी, अमृत विचार। हल्द्वानी में गौला नदी, शेर नाले व नंधौर नदी का रौद्र रूप भी देखने को मिला रहा है। हल्द्वानी सितारगंज मार्ग को जोड़ने वाली सड़क पर शेर नाला में भारी पानी आ जाने से हल्द्वानी सितारगंज मार्ग चोरगलिया में बंद हो गया है। आलम यह है कि रोडवेज बस चालक ने उफनती …

हल्द्वानी, अमृत विचार। हल्द्वानी में गौला नदी, शेर नाले व नंधौर नदी का रौद्र रूप भी देखने को मिला रहा है। हल्द्वानी सितारगंज मार्ग को जोड़ने वाली सड़क पर शेर नाला में भारी पानी आ जाने से हल्द्वानी सितारगंज मार्ग चोरगलिया में बंद हो गया है। आलम यह है कि रोडवेज बस चालक ने उफनती नाले में बस को डाल दिया, जहां नाले के अंदर पहुंचते हैं बस बंद हो गई और बस में बैठे यात्रियों की सांसे अटक गई, गनीमत रही कि गाड़ी दोबारा स्टार्ट हो गयी और चालक ने हिम्मत दिखाते हुए त्वरित निर्णय लिया और गाड़ी को वापस ले लिया। बहरहाल एक बड़ा हादसा हो सकता था जो टल गया।

देखें वीडियो…