बाराबंकी: ट्रकों को लूटने की योजना बना रहे तीन गिरफ्तार, दो फरार

अमृत विचार, राम सनेही घाट, बाराबंकी। रामसनेही घाट पुलिस ने हाईवे पर ट्रकों को लूटने की योजना बनाते हुए पांच अपराधियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है। दो मौके से भाग गए है। शनिवार की रात को एस आई प्रदीप सिंह ने एक मुखबिर की सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग अयोध्या लखनऊ …
अमृत विचार, राम सनेही घाट, बाराबंकी। रामसनेही घाट पुलिस ने हाईवे पर ट्रकों को लूटने की योजना बनाते हुए पांच अपराधियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है। दो मौके से भाग गए है। शनिवार की रात को एस आई प्रदीप सिंह ने एक मुखबिर की सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग अयोध्या लखनऊ रोड के दूल्हदेपुर गांव की तरफ कब्रिस्तान के पास छापेमारी कर लूटपाट की योजना बना रहे लुटेरों के गिरोह के तीन सदस्यों को अवधेश कुमार पुत्र स्व जस करन,गोविंद पुत्र राम लोचन ग्राम भुडेहरी राम सनेही घाट, शुभम पुत्र राम तेज सराय शेख टिकैतनगर को गिरफ्तार किया है।
जब कि दो खेतों के रास्ते से भाग गए। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से 12बोर वी 315 देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस के गिरफ्तार किया। दो भागने वालो लुटेरों की पहचान श्रवण कुमार उर्फ स्व जस करन ग्राम भुडेहरी राम सनेही घाट , बब्बन पुत्र गुरु दयाल फतुल्लाह पुर जैद पुर के रूप में हुई है। पुलिस नेबताया कि लुटेरे गिरोह के यह सदस्य ट्रकों को लूट ने की योजना बना रहे थे।
यह भी पढ़ें… बाराबंकी: कोका कोला कंपनी के प्लांट पर आयकर का छापा, 8 घंटे से चल रही है सघन चेकिंग