सुल्तानपुर: कनेक्शन काटने पर लाइनमैन को पीटा, भाजपा नेता समेत तीन पर केस दर्ज

सुल्तानपुर: कनेक्शन काटने पर लाइनमैन को पीटा, भाजपा नेता समेत तीन पर केस दर्ज

बल्दीराय, सुल्तानपुर। भाजपा मंडल उपाध्यक्ष समेत तीन के खिलाफ बल्दीराय थाने में मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि बकाया वसूलने पहुंची टीम ने कनेक्शन काट दिया तो आरोपियों ने लाइनमैन की पिटाई कार दी। लाइनमैन की तहरीर पर केस दर्जकर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दिया है। …

बल्दीराय, सुल्तानपुर। भाजपा मंडल उपाध्यक्ष समेत तीन के खिलाफ बल्दीराय थाने में मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि बकाया वसूलने पहुंची टीम ने कनेक्शन काट दिया तो आरोपियों ने लाइनमैन की पिटाई कार दी। लाइनमैन की तहरीर पर केस दर्जकर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दिया है।

मामला बल्दीराय थाना क्षेत्र के रैनापुर गांव से जुड़ा है। सात अक्टूबर को बिजली विभाग द्वारा गांव में बकाया वसूलने के लिए कैंप लगाया गया था। जहां भाजपा मंडल उपाध्यक्ष रोहित अग्रहरि, जगतराम व राजेश ने मिलकर बल्दीराय फीडर पर तैनात लाइनमैन आशुतोष शुक्ला को पीट डाला। पीड़ित लाइनमैन आशुतोष के अनुसार वह संविदा पर तैनात है। राजस्व वसूलने के लिए चेकिंग अभियान में रैना गांव पहुंचा था। आशुतोष के मुताबिक गांव निवासी जगनाथ का कनेक्शन नंबर 761628799152 पर 48 हजार 927 रुपए का बकाया था। जिस पर कनेक्शन काट दिया गया।

तभी जगतराम,राजेश व रोहित वहां पहुंचे और आशुतोष को पीटने लगे। गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी भी आरोपियों ने दिया। घटना को लेकर पीड़ित ने थाने पर तहरीर दिया। थानाध्यक्ष बल्दीराय अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि लाइनमैन की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विवेचना की जा रही है, साक्ष्य के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-भाजपा नेता की थाने में हुई जमकर धुनाई, लाइन हाजिर किये गए पुलिसकर्मी

ताजा समाचार