बरेली: BSA की लापरवाही!, देर से छुट्टी के आदेश के कारण टीचर्स और स्टूडेंट्स भीगते हुए पहुंचे स्कूल
बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली समेत देशभर के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। IMD ने भी चेतावनी जारी की है। लगातार हो रही बारिश के चलते बरेली डीएम डॉ. शिवाकांत द्विवेदी के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने 1 से 8वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी का …
बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली समेत देशभर के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। IMD ने भी चेतावनी जारी की है। लगातार हो रही बारिश के चलते बरेली डीएम डॉ. शिवाकांत द्विवेदी के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने 1 से 8वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी कर दिया।
यह आदेश शनिवार को बीएसए ने शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे के बाद जारी किया। जबकि स्कूल का समय 9 बजे का है। स्कूल में प्रार्थना सभा के बाद कक्षाएं संचालित होने के बाद छुट्टी के आदेश के बाद बारिश में भीगते हुए पहुंचे। शिक्षकों के साथ बच्चों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शिक्षकों और अभिभावकों ने देरी से आदेश जारी करने पर बीएसए के विरुद्ध कड़ी नाराजगी जाहिर की है।
ये भी पढ़ें : बरेली: परसाखेड़ा में कोका कोला प्लांट में देर रात तक दस्तावेज खंगालती रहीं आयकर टीम