UPPET एग्जाम सेंटर बदलने की उठी मांग, सीएम योगी को ट्वीट कर रहे कैंडिडेट्स

UPSSSC PET 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) 15 और 16 अक्टूबर को पीईटी परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। इसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद से अभ्यर्थी नाराज़ नजर आ रहे हैं। UPSSC ने उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने के लिए जो …
UPSSSC PET 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) 15 और 16 अक्टूबर को पीईटी परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। इसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद से अभ्यर्थी नाराज़ नजर आ रहे हैं। UPSSC ने उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने के लिए जो एग्जाकम सेंटर अलॉट किए है, अधिकांश उम्मीदवार उससे खुश नहीं हैं। अभ्यमर्थियों का कहना है कि आयोग ने उनके लोकेशन से बहुत दूर सेंटर दिया है जिसके चलते परीक्षा में शामिल होना मुश्किल लगा रहा है।
ये भी पढ़ें- आरटीई: सत्यापन के बाद होगा बकाया फीस का भुगतान, निजी स्कूलों का फंसा 340 करोड़
एग्जाम सेंटर बदलने की उठी मांग
स्टूडेंट्स ट्विटर पर शिकायत कर रहे हैं कि उनके एग्जाम सेंटर दूसरे जनपद में दे दिए गए हैं। परीक्षा के दिन ट्रेन और बसों में भीड़ भी बहुत होगी। ऐसे में उन्हेंक परीक्षा देने में बहुत मुश्किलों का सामना उठाना पड़ेगा। छात्र सीएम योगी को टैग कर इस संबंध में रियायत की मांग कर रहे हैं और परीक्षा सेंटर बदलने की गुहार लगा रहे हैं।
#upPET के center को मुख्यमंत्री जी संज्ञान में लेकर गृह जनपद में देने की कृपा करें 300-400 km दूर भेज दिया center जाने में परेशानी होगी @myogiadityanath@brajeshpathakup@news24tvchannel@PragyaLive@Aamitabh2@varungandhi80#UPPET
— Sahil Gurjar (@SahilGu56616130) October 6, 2022
बता दें कि यूपी पीईटी परीक्षा का आयोजन 15 और 16 अक्टूमबर को होना है। परीक्षा पहले सितंबर माह में आयोजित की जानी थी मगर अपरिहार्य कारणों से इसकी डेट आगे बढ़ा दी गई। इस परीक्षा के रिजल्टट के आधार पर उम्मीअदवार राज्यन स्तररीय समूह ‘ग’ भर्तियों में शामिल होने के पात्र होंगे। सभी जरूरी निर्देश उम्मीतदवार अपने एडमिट कार्ड पर चेक करें।
ये भी पढ़ें- AKTU ने जारी किया अतिरिक्त कैरीओवर परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र