बहराइच: अज्ञात युवक का मिला शव, पुलिस ने बताया दुर्घटना में हुई मौत

पयागपुर/ बहराइच, अमृत विचार। गोंडा बहराइच मार्ग पर खुटेहना चौराहे के पास अज्ञात युवक की बुधवार को मौत हो गई। पुलिस दुर्घटना में मौत की आशंका जता रही है। हालांकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पयागपुर थाना क्षेत्र में खुटेहना मार्ग पर बुधवार सुबह पांच बजे एक अज्ञात युवक की मौत हो …
पयागपुर/ बहराइच, अमृत विचार। गोंडा बहराइच मार्ग पर खुटेहना चौराहे के पास अज्ञात युवक की बुधवार को मौत हो गई। पुलिस दुर्घटना में मौत की आशंका जता रही है। हालांकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पयागपुर थाना क्षेत्र में खुटेहना मार्ग पर बुधवार सुबह पांच बजे एक अज्ञात युवक की मौत हो गई। सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दिया। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक की पहचान करवाई, लेकिन युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी। इस पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक राजकुमार पांडेय ने बताया कि मौत सड़क हादसे में हुई है। फिर भी मौत के सही कारणों को जानने के लिए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। युवक मंदबुद्धि का लग रहा है।
ये भी पढ़ें-रुद्रपुर: राजधानी के बाद अब यूएस नगर व चंपावत के पशु भी होंगे डिजिटल