अभी 5G चला नहीं कि मंत्री जी ने 6G पर दे दिया ये सनसनी बयान

अभी 5G चला नहीं कि मंत्री जी ने 6G पर दे दिया ये सनसनी बयान

नई दिल्ली। भारत में 5G लॉन्च होते ही 6G की तैयारी शुरू हो गई। बता दें कि शनिवार को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान, देश के तीन प्रमुख दूरसंचार ऑपरेटरों एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया ने 5G के उपयोग और अपनी योजनाओं को पेश किया था। ये भी पढ़ें- …

नई दिल्ली। भारत में 5G लॉन्च होते ही 6G की तैयारी शुरू हो गई। बता दें कि शनिवार को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान, देश के तीन प्रमुख दूरसंचार ऑपरेटरों एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया ने 5G के उपयोग और अपनी योजनाओं को पेश किया था।

ये भी पढ़ें- ‘IB रिपोर्ट में दावा, गुजरात में बन रही आप की सरकार, बीजेपी-कांग्रेस कर रहीं Secret Meeting’

केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि टेलीकॉम टेक्नोलॉजी के उपकरणों का विकास भारत में हुआ है और दुनिया में निर्यात होने के लिए तैयार है। इसके साथ 6G में हमें आगे रहना है और 6G के टेक्नोलॉजी के एलिमेंट पर भारत के पेटेंट हो चुके हैं। उस सबको उतारने की तैयारी है।

बता दें कि एयरटेल ने देश में अपनी 5जी सेवा को 8 शहरों के साथ शुरू कर दिया है जिसमें दिल्ली, वाराणसी, मुंबई और बेंगलुरु शामिल हैं। कैरियर मार्च 2023 तक सभी शहरी क्षेत्रों और मार्च 2024 तक पूरे देश को अपनी 5G सेवाओं के साथ कवर करेगा।

वहीं रिलायंस जियों ने कहा कि 5G नेटवर्क को दिवाली से कुछ सलेक्‍टेड शहरों के लिए शुरू करेगा। डिपॉर्टमेंट ऑफ टेलीकॉम के अनुसार, पहले फेस के दौरान 13 शहरों को 5G सर्विस की सुविधा उपलब्‍ध कराई जाएगी। इसमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्‍नई, वाराणसी, चंड़ीगढ़, दिल्‍ली, जामनगर, गांधीनगर, मुंबई, पुणे, लखनऊ, कोलकत्ता, सिलिगुडी, गुरुग्राम और हैदराबाद में सेवाएं शुरू होंगी।

ये भी पढ़ें- गुजरात में नवरात्रि उत्सव के दौरान केजरीवाल पर फेंकी बोतल, देखें वीडियो