बांदा : भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज में आयोजित हुई प्रतियोगिता

बांदा : भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज में आयोजित हुई प्रतियोगिता

अमृत विचार, बांदा। दो दिवसीय मंडलीय खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित क्रिकेट मैच के फाइनल मुकाबले में बांदा ने चित्रकूट को हराकर विजयश्री हासिल की। दूसरे मैच में चित्रकूट ने हमीरपुर से मैच जीत लिया। भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज में 17 व 19 वर्षीय बालक वर्ग क्रिक्रेट की दो दिवसीय मंडलीय खेल प्रतियोगिता का …

अमृत विचार, बांदा। दो दिवसीय मंडलीय खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित क्रिकेट मैच के फाइनल मुकाबले में बांदा ने चित्रकूट को हराकर विजयश्री हासिल की। दूसरे मैच में चित्रकूट ने हमीरपुर से मैच जीत लिया।
भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज में 17 व 19 वर्षीय बालक वर्ग क्रिक्रेट की दो दिवसीय मंडलीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें मंडल की सभी चारों जिलों की टीमों बांदा, महोबा, चित्रकूट, हमीरपुर ने प्रतिभाग किया।

शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में 17 वर्षीय बालक वर्ग का पहला मैच बांदा बनाम चित्रकूट के बीच खेला गया, जिसमे बांदा ने 47 रनों से विजयश्री हासिल की। बांदा ने पहले खेलते हुए 81 रन बनाए। जवाब में उतरी बांदा टीम केवल 34 रन ही बना सकी। दूसरा मैच चित्रकूट बनाम हमीरपुर के बीच खेला गया।

पहले खेलते हुए चित्रकूट टीम ने 71 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए हमीरपुर 70 रन ही बना सकी और यह मैच 1 रन के अंतर से हार गई। प्रतियोगिता का समापन भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज के चेयरमैन अंकित कुशवाहा व प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह ने किया।

इस मौके पर जिला पीटीआई सुरेश चौधरी राजकीय इंटर कॉलेज बांदा, अवधेश राजपूत हिन्दू इंटर कालेज अतर्रा, कमल वर्मा और विवेक सिंह बबेरू, धर्मपाल आदर्श इंटर कालेज बिसंडा, पवन गौतम आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:- अयोध्या: क्रिकेट मैच के दौरान हुई मारपीट, चार लोग गिरफ्तार

ताजा समाचार

Playoff Week में अब होगा आर या पार, आत्मविश्वास से उतरेगी मुबंई, LSG को करना होगा संघर्ष 
लखीमपुर खीरी: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, परिजन बोले- जहरीला पदार्थ देकर मार डाला
सीमा पर तनाव के बीच भारत सरकार ने न्यूज चैनलों को जारी की गाइडलाइंस, कहा- Defense Operations की लाइव कवरेज से बचें
लंदन में सामने आया पाकिस्तान उच्चायोग का असली चेहरा, सरे आम दी भारतियों को धमकी, आमने-सामने हुए भारत और पाक प्रदर्शनकारी
IPL में अब 300 रन बनाना कोई मुश्किल काम नहींः रिंकू सिंह 
फोन में रील देखने से अच्छा है कि पढ़ाई करें: कानपुर में मेधावी निशांत ने पहलगाम हिंसा पर कहा- पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे सरकार