बांदा : भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज में आयोजित हुई प्रतियोगिता

अमृत विचार, बांदा। दो दिवसीय मंडलीय खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित क्रिकेट मैच के फाइनल मुकाबले में बांदा ने चित्रकूट को हराकर विजयश्री हासिल की। दूसरे मैच में चित्रकूट ने हमीरपुर से मैच जीत लिया। भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज में 17 व 19 वर्षीय बालक वर्ग क्रिक्रेट की दो दिवसीय मंडलीय खेल प्रतियोगिता का …
अमृत विचार, बांदा। दो दिवसीय मंडलीय खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित क्रिकेट मैच के फाइनल मुकाबले में बांदा ने चित्रकूट को हराकर विजयश्री हासिल की। दूसरे मैच में चित्रकूट ने हमीरपुर से मैच जीत लिया।
भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज में 17 व 19 वर्षीय बालक वर्ग क्रिक्रेट की दो दिवसीय मंडलीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें मंडल की सभी चारों जिलों की टीमों बांदा, महोबा, चित्रकूट, हमीरपुर ने प्रतिभाग किया।
शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में 17 वर्षीय बालक वर्ग का पहला मैच बांदा बनाम चित्रकूट के बीच खेला गया, जिसमे बांदा ने 47 रनों से विजयश्री हासिल की। बांदा ने पहले खेलते हुए 81 रन बनाए। जवाब में उतरी बांदा टीम केवल 34 रन ही बना सकी। दूसरा मैच चित्रकूट बनाम हमीरपुर के बीच खेला गया।
पहले खेलते हुए चित्रकूट टीम ने 71 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए हमीरपुर 70 रन ही बना सकी और यह मैच 1 रन के अंतर से हार गई। प्रतियोगिता का समापन भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज के चेयरमैन अंकित कुशवाहा व प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह ने किया।
इस मौके पर जिला पीटीआई सुरेश चौधरी राजकीय इंटर कॉलेज बांदा, अवधेश राजपूत हिन्दू इंटर कालेज अतर्रा, कमल वर्मा और विवेक सिंह बबेरू, धर्मपाल आदर्श इंटर कालेज बिसंडा, पवन गौतम आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:- अयोध्या: क्रिकेट मैच के दौरान हुई मारपीट, चार लोग गिरफ्तार