बरेली: जंक्शन रेलवे अस्पताल में DRM ने परखीं व्यवस्थाएं, HMIS के बारे में ली जानकारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। नवंबर में उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक के दौरे को लेकर मंडल रेल प्रबंधक अजय नंदन शनिवार को एक बार फिर बरेली जंक्शन का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। मुरादाबाद से रोजा तक उनका निरीक्षण था। सुबह करीब 10.30 बजे वह मुरादाबाद से रोजा के लिए रवाना हुए। रोजा से लौटते समय शाम …

बरेली, अमृत विचार। नवंबर में उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक के दौरे को लेकर मंडल रेल प्रबंधक अजय नंदन शनिवार को एक बार फिर बरेली जंक्शन का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। मुरादाबाद से रोजा तक उनका निरीक्षण था। सुबह करीब 10.30 बजे वह मुरादाबाद से रोजा के लिए रवाना हुए। रोजा से लौटते समय शाम को डीआरएम स्पेशल बरेली जंक्शन पहुंची। प्लेटफार्म से निरीक्षण करते हुए डीआरएम सीधा रेलवे चिकित्सालय पहुंचे। यहां उन्होंनेअस्पताल की बिल्डिंग का गहनता से निरीक्षण किया। साथ ही एचएमआईएस (हास्पिटल मैनेजमेंट इंफॉरमेशन सिस्टम) के बारे में जानकारी ली। इस दौरान अस्पताल के डा. प्रशांत, सीएचआई अमर सिंह मीणा, सीएचआई सलाउद्दीन आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें – बरेली: 13 दिन से वकीलों की हड़ताल जारी, अग्रिम रणनीति तय होगी आमसभा में

उरमू ने डीआरएम को दिया ज्ञापन

डीआरएम के निरीक्षण के दौरान उरमू ( उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन ) मेन ब्रांच शाखा सचिव मनोज कुमारी ने बरेली उपमंडल में कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन दिया। जिसमें कहा गया कि लोको पायलट गुड्स के बरेली में पूर्व की तरह 105 पद करने की मांग व एसएस द्वारा निजी आवास में रहकर एचआरए का लाभ लेने की शिकायत की गई।

एनआरएमयू ने सुनाईं कर्मचारियों की समस्याएं

एनआरएमयू बरेली शाखा ने डीआरएम अजय नंदन व डीएमई इंचार्ज मुरादाबाद रॉबिन बंसल जी को कामर्शियल विभाग, लोको रनिंग विभाग की ज्वलनशील समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया। जिसमें स्टेशन परिसर पर महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम शौचालय बनवाने की मांग की गई। इस दौरान शाखा मंत्री राजेश दुबे, शाखा अध्यक्ष मुशर्रफ खान, पंकज सक्सेना, दीपक मिश्रा, अमित कुमार मिश्रा, विनोद कुमार, सुशील अरोड़ा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें – बरेली: जंक्शन पर आरपीएफ सिपाहियों द्वारा अवैध रूप से ठेले लगवाने का आरोप, Video Viral

संबंधित समाचार