चित्रकूट कारागार में निरुद्ध कैराना विधायक से मुलाकात करेगा प्रतिनिधिमंडल
बांदा, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल आगामी 3 अक्टूबर को चित्रकूट जिला कारागार में निरुद्ध कैराना के विधायक नाहिद हसन से मुलाकात करने पहुंचेगा और इसके बाद रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में विधायक बबेरू विशंभर सिंह यादव, विधायक कालपी जालौन, विनोद …
बांदा, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल आगामी 3 अक्टूबर को चित्रकूट जिला कारागार में निरुद्ध कैराना के विधायक नाहिद हसन से मुलाकात करने पहुंचेगा और इसके बाद रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में विधायक बबेरू विशंभर सिंह यादव, विधायक कालपी जालौन, विनोद चतुर्वेदी, विधायक चित्रकूट अनिल कुमार अनिल प्रधान, पूर्व विधायक वीर सिंह पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवशंकर सिंह और चित्रकूट जनपद में निवर्तमान जिलाध्यक्ष अनुज सिंह यादव होंगे।
ये भी पढ़ें-हल्द्वानी: जल्द नियुक्ति नहीं मिली तो होगा उग्र आंदोलन