बरेली: मंडल के खिलाड़ियों को मिलेगा यूपी पुलिस में भर्ती होने का मौका
बरेली, अमृत विचार। यूपी पुलिस में स्पोर्ट्स कोटे से 534 सिपाहियों की भर्ती की सूचना जारी होने से खिलाड़ियों में खुशी की लहर है। खेल विभाग मंडल के खिलाड़ियों की सूची तैयार करने में लगा है। मंडल में 22 खेलों के करीब 130 महिला एवं पुरुष खिलाड़ी हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाओं में हिस्सा …
बरेली, अमृत विचार। यूपी पुलिस में स्पोर्ट्स कोटे से 534 सिपाहियों की भर्ती की सूचना जारी होने से खिलाड़ियों में खुशी की लहर है। खेल विभाग मंडल के खिलाड़ियों की सूची तैयार करने में लगा है। मंडल में 22 खेलों के करीब 130 महिला एवं पुरुष खिलाड़ी हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाओं में हिस्सा लिया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: 300 बेड अस्पताल में ओपीडी का संचालन हो सकता है बंद, जानें वजह
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी सूचना के अनुसार नेशनल गेम्स, नेशनल चैंपियनशिप (जूनियर, सीनियर) फेडरेशन कप नेशनल, अखिल भारतीय अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप (सीनियर), ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट, वर्ल्ड स्कूल गेम्स (अंडर-19), नेशनल स्कूल गेम्स (अंडर-19) और ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। खेल विषयक दक्षता और प्रमाण पत्रों के मूल्यांकन के आधार पर ही चयन किया जाएगा। न्यूनतम अर्हता के लिए 22 खेलों में से किसी एक खेल में भाग लेने का प्रमाण पत्र देना होगा।
पुरुष सिपाहियों में वाटर स्पोर्ट्स में 42, वालीबॉल के 10, बास्केटबॉल के 13, हैंडबॉल के 12, कबड्डी के 10, फुटबॉल के 20, टेबिल टेनिस के 4, बैडमिंटन के 6, क्रॉसकंट्री के 8 हॉकी के 20, तीरदांजी के 12, जिम्नास्टिक के 12 भारोत्तोलन के 10, वुशू के 09, जूडो के 10 बाक्सिंग के 11, एथलेटिक्स के 57, तैराकी के 21, ताइक्वांडो के 08, शूटिंग के 14, साइकिलिंग के 06, कुश्ती के 20 खिलाड़ी लिए जाएंगे। महिला सिपाहियों में वालीबॉल के 10, बास्केटबॉल के 10, कबड्डी,टेबिल टेनिस के 2, बैडमिंटन के 4 क्रॉसकंट्री के 6, हॉकी के 12, तीरदांजी के 10 भारोत्तोलन के 8, बुशू के 6, जूडो के 10, बॉक्सिंग के 8, एथलेटिक्स के 46, तैराकी के 19 खिलाड़ी लिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- बरेली: तीन मोबाइल चोरों को पुलिस ने दबोचा, छह स्मार्टफोन समेत बाइक भी बरामद