गोरखपुर: सांसद रविकिशन ने मुंबई के व्यापारी पर दर्ज कराई रिपोर्ट, करोड़ों के लेनदेन का है मामला
गोरखपुर, अमृत विचार। सदर सांसद व भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता रविकिशन ने दस वर्ष पूर्व मुंबई में एक व्यापारी को दिए गए उधार के 3.25 करोड़ रुपये हड़पने के आरोप में गोरखपुर में अभियोग पंजीकृत कराया है। बता दें कि सदर सांसद ने दस वर्ष पहले मुंबई के एक व्यापारी को 3.25 करोड़ रुपये उधार …
गोरखपुर, अमृत विचार। सदर सांसद व भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता रविकिशन ने दस वर्ष पूर्व मुंबई में एक व्यापारी को दिए गए उधार के 3.25 करोड़ रुपये हड़पने के आरोप में गोरखपुर में अभियोग पंजीकृत कराया है।
बता दें कि सदर सांसद ने दस वर्ष पहले मुंबई के एक व्यापारी को 3.25 करोड़ रुपये उधार दिए थे। सांसद रवि किशन ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि 2012 में मुंबई निवासी जैन जितेंद्र रमेश को 3.25 करोड़ रुपये दिए थे। जब वह रुपये वापस मांगने गए तो व्यापारी द्वारा बहाना बनाए जाने लगा।
बाद में जब उन्होंने पैसे वापस करने के लिए दबाव बनाया तो व्यापारी ने उन्हें 34 – 34 लाख रुपये के एक दर्जन चेक दे दिए। यह चेक मुंबई के सहकारी बैंक लिमिटेड के थे।बीते सात दिसंबर 2021 को जब उन्होंने 34 लाख रुपये का चेक कैश कराने के लिए एसबीआई की शाखा में लगाया तो बैंक अधिकारियों ने बताया कि चेक बाउंस हो गया।कई बार पैसे वापस मांगने के बाद भी व्यापारी द्वारा इनकार करने से वह मानसिक रूप से परेशान व आर्थिक उत्पीड़न के शिकार हैं। पुलिस ने इस सम्बंध में मुम्बई निवासी व्यापारी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है।
यह भी पढ़ें-रायबरेली: महिला से नौकरी के नाम पर ठगे साढ़े छह लाख, थमा दिया फर्जी नियुक्तिपत्र