अयोध्या आइये तो जरूर देखिए लता चौक

अयोध्या आइये तो जरूर देखिए लता चौक

अमृत विचार, अयोध्या। रामनगरी को पर्यटन नगरी बनाने की कवायद में नया घाट स्थित लता चौक मील का पत्थर साबित होगा। स्वर कोकिला लता मंगेशकर के नाम से बने इस चौक पर लगी 40 फीट लंबी और 14 टन वजनी कांस्य की वीणा यहां आने वाले पर्यटकों को भी खूब भाएगी। चौक की शोभा शाम …

अमृत विचार, अयोध्या। रामनगरी को पर्यटन नगरी बनाने की कवायद में नया घाट स्थित लता चौक मील का पत्थर साबित होगा। स्वर कोकिला लता मंगेशकर के नाम से बने इस चौक पर लगी 40 फीट लंबी और 14 टन वजनी कांस्य की वीणा यहां आने वाले पर्यटकों को भी खूब भाएगी। चौक की शोभा शाम के वक्त देखते ही बनेगी। फव्वारों के बीच वीणा की तान पर बजते लता दीदी के भजन और उस पर आकर्षक लाइटिंग लोगों का मन मोह लेगी। वीणा पर भारत रत्न लता मंगेशकर की उम्र को दर्शाने के लिए संगमरमर के 92 कमल के फूल बने हैं। इस पर लाइटिंग पड़ते ही चौक की खूबसूरती को और भी चार-चांद लग जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद ही अयोध्या में लता मंगेशकर के नाम से चौक बनना शुरू हुआ है। प्रदेश के पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही चौक का निर्माण कराया है। चौक पर कांस्य और स्टील से बनी वीणा सभी के मन को भा रही है। उन्होंने बताया कि यह देश का पहला चौक है, जो अयोध्या में बनकर तैयार हो गया है। मंदिर निर्माण के बाद से अयोध्या में देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों में इजाफा हुआ है। मैं तो कहना चाहूंगा कि अयोध्या आने के बाद लोगों को यह चौक जरूर देखना चाहिए। चौक पर लोगों के बैठने के भी इंतजाम किए गए हैं। यहां बैठकर आसानी से चौराहे का नाजारा देखा जा सकता है।

राम की पैड़ी के बाद वीणा बनेगी सेल्फी प्वाइंट

अभी तक देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए अयोध्या में राम की पैड़ी को लेकर खासा क्रेज दिखता था, लेकिन लता चौक पर वीणा लगने के बाद अयोध्या की शोभा और बढ़ गई है। नयाघाट निवासी व्यापारी रामजी ने बताया कि लोग नया घाट पर जाकर फोटो सेशन कराते थे, लेकिन अब वीणा के पास भी आकर सेल्फी लिया करेंगे।

यह भी पढ़ें…अयोध्या: 14 टन सरिया और ट्रक लूट मामले में तीन गिरफ्तार

ताजा समाचार

लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा
उदयगंज में दो पक्षों में मारपीट के बाद फेंके देशी बम, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी कैमरों के फुटेज
Kanpur में बोले कैबिनेट मंत्री दानिश अंसारी- ओवैसी के परिवार ने वक्फ संपत्ति पर बनाया 5 स्टार होटल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी घेरा
डबल मर्डर : चोरी के आरोप में हाथ-पैर बांधकर ढाई घंटे तक दी थी प्रताड़ना, मुंह और शरीर पर लगाया जला हुआ मोबिल ऑयल, माथे पर लिखा ‘420’