हल्द्वानी: राज्य की 1688 बेटियों के हाथों में सजेगी सरकारी मेहंदी
हल्द्वानी, अमृत विचार। प्रदेश की 1688 गरीब बेटियों के हाथों में मेहंदी सरकारी धन से सजेगी। कन्याओं ने समाज कल्याण विभाग की ऑनलाइन पोर्टल में आवेदन किया है। विभाग इन कन्याओं के विवाह के लिए 50 हजार रुपयों की राशि जारी करेगा। समाज कल्याण के उपनिदेशक पीएस बृजवाल ने बताया कि निराश्रित विधवा, अनुसूचित जाति …
हल्द्वानी, अमृत विचार। प्रदेश की 1688 गरीब बेटियों के हाथों में मेहंदी सरकारी धन से सजेगी। कन्याओं ने समाज कल्याण विभाग की ऑनलाइन पोर्टल में आवेदन किया है। विभाग इन कन्याओं के विवाह के लिए 50 हजार रुपयों की राशि जारी करेगा।
समाज कल्याण के उपनिदेशक पीएस बृजवाल ने बताया कि निराश्रित विधवा, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जन जाति की गरीब कन्याओं के विवाह के लिए विभाग द्वारा अनुदान दिया जाता है। जरूरतमंद कन्याएं विभाग की ऑनलाइन पोर्टल में आवेदन कर धनराशि की मांग करती हैं। गरीब कन्याओं को जल्द ही धन वितरित किया जाएगा। समाज कल्याण विभाग ने बताया कि विभाग के पास शादी अनुदान मद में पर्याप्त धनराशि है। जल्द ही धनराशि उनके खाते में धनराशि डाली जाएगी।
एससी वर्ग की सर्वाधिक कन्याएं
– अनुसूचित जाति- 1090
– जन जाति- 390
– सामान्य जाति- 188
समाज कल्याण विभाग की शादी अनुदान योजना के तहत अब तक 1688 कन्याओं ने ऑनलाइन आवेदन किया है। जिसमें अनुसूचित जाति की सर्वाधिक 1090 कन्याएं शामिल हैं। सामान्य जाति की निराश्रित विधवा की कन्याओं ने भी आवेदन किया है। इस मद में सभी जिलों को 8 करोड़ 80 लाख की राशि आवंटित की गई है। जल्द ही कन्याओं के खातों में राशि डाली जाएगी। – पीएस वृजवाल, उपनिदेशक समाज कल्याण