बहराइच : अयोध्या पहुंच गया था हर्षित, पुलिस ने किया बरामद
अमृत विचार, विशेश्वरगंज/ बहराइच। जिले के बड़ागांव झलवा गांव निवासी 13 वर्षीय छात्र सोमवार को स्कूल के लिए निकला, लेकिन उसका पता नहीं चल रहा था। पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की। पुलिस ने देर रात को किशोर को अयोध्या से बरामद कर लिया। पुलिस के मुताबिक किशोर टहलने के लिए …
अमृत विचार, विशेश्वरगंज/ बहराइच। जिले के बड़ागांव झलवा गांव निवासी 13 वर्षीय छात्र सोमवार को स्कूल के लिए निकला, लेकिन उसका पता नहीं चल रहा था। पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की। पुलिस ने देर रात को किशोर को अयोध्या से बरामद कर लिया। पुलिस के मुताबिक किशोर टहलने के लिए चला गया था।
विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ागांव के मजरा झलवा निवासी हर्षित शुक्ला पुत्र स्वर्गीय राजकुमार शुक्ला उम्र 13 वर्ष सोमवार सुबह करीब 8:00 बजे साइकिल से स्कूल पढ़ने के लिए निकला था, किंतु वह स्कूल न जाकर किसी के साथ अयोध्या घूमने टहलने चला गया।
इंस्पेक्टर श्यामदेव चौधरी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी का केस थाने में दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू की गई। प्रभारी निरीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हर्षित को सकुशल बरामद कर लिया।
लिखापढ़ी के बाद छात्र को परिवार के सुपुर्द कर दिया गया है। इस दौरान पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कैलाशनाथ, हेड कांस्टेबल प्रमोद यादव, कांस्टेबल अमित निषाद द्वारा बरामदगी कर परिजनों को सौंप दिया गया।
यह भी पढ़ें:- बहराइच : स्कूल के लिए निकला छात्र लापता, पुलिस ने दर्ज किया गुमशुदगी