हल्द्वानी: आक्रोश रैली निकाल एबीवीपी ने अंकिता को दी श्रद्धांजलि

हल्द्वानी, अमृत विचार। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने अंकिता हत्याकांड मामले में शनिवार को एमबीपीजी कॉलेज में आक्रोश रैली निकाली। मृतक अंकिता को श्रद्धांजलि देते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। साथ ही आरोपियों को फांसी देने की मांग की है। इस मौके पर प्रांत संगठन मंत्री विक्रम सिंह, विभाग संयोजक कमलेश भट्ट, जिला संयोजक सूरज …

हल्द्वानी, अमृत विचार। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने अंकिता हत्याकांड मामले में शनिवार को एमबीपीजी कॉलेज में आक्रोश रैली निकाली। मृतक अंकिता को श्रद्धांजलि देते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। साथ ही आरोपियों को फांसी देने की मांग की है।

इस मौके पर प्रांत संगठन मंत्री विक्रम सिंह, विभाग संयोजक कमलेश भट्ट, जिला संयोजक सूरज रमोला, जिला सह संयोजक रश्मि लमगड़िया, जिला संगठन मंत्री दीपक रावत, कौशल बिरखानी, नगर मंत्री अभिषेक गोस्वामी, नगर उपाध्यक्ष निखिल सोनकर, नगर सह मंत्री आलोक त्रिपाठी, नगर विस्तारक दीपेंद्र कुल्याल,अंजली पांडे,कोमल,अतुल लमगड़िया, राकेश उप्रेती,संदीप,रोहन, करन बिष्ट, कविता बोरा,अंजली,कंचन जोशी, रोहित कांडपाल,वंश गुप्ता, करन श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।