बरेली: उर्स-ए-रजवी को लेकर रेलवे ने किए पुख्ता इंतजामात, बदला जाएगा कई ट्रेनों का शेड्यूल

बरेली, अमृत विचार। उर्स-ए-रजवी को लेकर रेलवे द्वारा भी पुख्ता इंतजामात किए गए हैं। आरपीएफ व जीआरपी द्वारा जहां सघन चेकिंग की जा रही है वहीं जंक्शन को जायरीन के स्वागत में फूलों से सजाया गया है। बुधवार को उर्स-ए-रजवी का आगाज होने के बाद से ही जायरीन के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है। …

बरेली, अमृत विचार। उर्स-ए-रजवी को लेकर रेलवे द्वारा भी पुख्ता इंतजामात किए गए हैं। आरपीएफ व जीआरपी द्वारा जहां सघन चेकिंग की जा रही है वहीं जंक्शन को जायरीन के स्वागत में फूलों से सजाया गया है। बुधवार को उर्स-ए-रजवी का आगाज होने के बाद से ही जायरीन के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अभिषेक बिजारणिया ने बताया कि प्लेटफार्म से लेकर मुख्य द्वार व फुट ओवर ब्रिज पर स्टाफ तैनात है। साथ ही हेल्प डेस्क भी बनाई गई है।

वहीं दूसरी तरफ उर्स के अंतिम दिन कई ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव की बात कही जा रही है। 2 बजकर 38 मिनट पर कुल की रस्म के बाद उर्स का समापन हो जाएगा। जिसके बाद जायरीन वापसी करते हैं। स्टेशन से 2 से 3 बजे के बीच चलने वाली कई ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव कर इन्हें आगे बढ़ाया जा सकता है। हालांकि स्टेशन अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने बताया कि इसको लेकर अभी कोई संदेश प्राप्त नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें- बरेली: पंजाबी मार्केट में दूसरे दिन भी जारी रहा धरना, व्यापारियों ने कहा- कुतुबखाना पुल का दोबारा सर्वे कराया जाए

 

 

ताजा समाचार

Bareilly: माहौल बिगाड़ने वाले खुराफातियों के इलाज की तैयारी! महापुरुषों की प्रतिमाओं पर रहेगा पहरा
सामाजिक और मुद्दों की लड़ाई लड़ने का वक्त, पूर्व सांसद बोले- प्रदेश में होगा आंदोलन, कानपुर में डोमा परिसंघ सम्मेलन में संविधान बचाने का आह्वान
‘आप’ ने किया एमसीडी महापौर चुनाव का बहिष्कार, बोली आतिशी- पार्टी निभाएगी मजबूत विपक्ष की भूमिका 
योगी सरकार का बड़ा फैसला: हथकरघा और वस्त्र उद्योग की 26 इकाइयों को 60 करोड़ रुपया का देगी अनुदान
ओला की इकाई ‘कृत्रिम’ ने 30 करोड़ डॉलर जुटाने की खबरों का किया खंडन
राजधानी के खेतों को तबाह कर रहे धातु पदार्थ, रिपोर्ट में हुआ चौकाने वाला खुलासा, योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला