हरदोई: करंट की चपेट में आकर लाइनमैन की जलकर मौत, भीड़ ने रोड जाम कर किया प्रदर्शन

हरदोई: करंट की चपेट में आकर लाइनमैन की जलकर मौत, भीड़ ने रोड जाम कर किया प्रदर्शन

हरदोई, अमृत विचार। बिजली पोल पर चढ़ कर तार दुरुस्त कर रहा लाइनमैन अचानक हाईटेंशन करंट की चपेट में आ गया। जिससे वह धूं-धूं कर जलने लगा और उसकी वहीं पर दर्दनाक मौत हो गई। इस मंज़र को अपनी आंखों से देखने वालों का कलेजा कांप गया। लापरवाही के चलते हुए इस हादसे से गुस्साई …

हरदोई, अमृत विचार। बिजली पोल पर चढ़ कर तार दुरुस्त कर रहा लाइनमैन अचानक हाईटेंशन करंट की चपेट में आ गया। जिससे वह धूं-धूं कर जलने लगा और उसकी वहीं पर दर्दनाक मौत हो गई। इस मंज़र को अपनी आंखों से देखने वालों का कलेजा कांप गया। लापरवाही के चलते हुए इस हादसे से गुस्साई भीड़ ने बिलग्राम-कन्नौज रोड पर जाम लगा दिया।

बताया गया है कि बिलग्राम कोतवाली के जलालपुर निवासी रामचरन पुत्र सुखवासी बिलग्राम पावर हाउस में बतौर लाइनमैन था। शनिवार को वह की गई शिकायत पर पावर हाउस से शट-डाउन ले कर बिजली के पोल पर चढ़ कर तार दुरुस्त कर रहा था। इसी बीच बिजली की सप्लाई शुरू हो गई। नतीजतन हाईटेंशन करंट की चपेट में आते ही रामचरन धूं-धूं कर जलने लगा। यह देख कर वहां के लोगों में भगदड़ मच गई। जब तक कोई कुछ समझता, इससे पहले लाइनमैन रामचरन की दर्दनाक मौत हो चुकी थी। उसका जला हुआ शव काफी देर तक पोल पर लटकता रहा। लाइनमैन को ज़िंदा जलता हुआ देखने वालों का कलेजा कांप गया।

उधर लाइनमैन के घर वालों को इसका पता हुआ, सभी बदहवास हो गए और रोते-बिलखते हुए दौड़ पड़े। इधर रामचरन की इस तरह हुई मौत को लेकर लोगों का कहना था कि हुआ हादसा पावर हाउस की लापरवाही का नतीजा है।इसी आरोप के चलते वहां इकट्ठा हुई भीड़ में गुस्सा पनप गया और सभी ने बिलग्राम-कन्नौज रोड पर जाम लगा दिया। इसका पता होते ही इलाकाई पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में वहां पहुंची पुलिस जाम खुलवाने की मशक्कत करने लगी। पुलिस ने गुस्साई भीड़ को भरोसा दिलाया कि उनके साथ न्याय किया जाएगा। इसके लिए जो भी ज़िम्मेदार होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें –सीतापुर: नलकूप विभाग का गेस्ट हाउस बना खंडहर, अब जानवर करते हैं आराम