रायबरेली: बच्चा चोरी की झूठी अफवाहों पर किसी को पीटा तो होगी जेल- सीओ महिपाल

रायबरेली: बच्चा चोरी की झूठी अफवाहों पर किसी को पीटा तो होगी जेल- सीओ महिपाल

रायबरेली। लालगंज कोतवाली क्षेत्र में विशुन खेड़ा और गांधी चौराहा की मारपीट की घटनाओं को लेकर पुलिस प्रशासन चौकसी बरत रहा है। इस बारे में कोतवाली में क्षेत्र के लोगों की बैठक करके उपद्रव करने वाले लोगों को कड़ा संदेश दिया है ।सीओ महिपाल पाठक ने कहा कि जो भी व्यक्ति उपद्रव करेगा, अराजकता फैलाएगा …

रायबरेली। लालगंज कोतवाली क्षेत्र में विशुन खेड़ा और गांधी चौराहा की मारपीट की घटनाओं को लेकर पुलिस प्रशासन चौकसी बरत रहा है। इस बारे में कोतवाली में क्षेत्र के लोगों की बैठक करके उपद्रव करने वाले लोगों को कड़ा संदेश दिया है ।सीओ महिपाल पाठक ने कहा कि जो भी व्यक्ति उपद्रव करेगा, अराजकता फैलाएगा , उसको जेल भेजा जाएगा।

गत सप्ताह बच्चा चोरी की झूठी अफवाहों को लेकर हुई दो स्थानों पर हुई मारपीट की घटनाओं से प्रशासन सकते में आ गया है ।घटनाओं को रोकने के मद्देनजर कोतवाली परिसर में बैठक बुलाई गई। बैठक में बोलते हुए सीओ ने कहा कि बच्चा चोरी की घटनाएं पूरी तरह से भ्रामक और झूठी हैं। पूरे क्षेत्र में कहीं से भी कोई बच्चा चोरी नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा कि सभी लोग अफवाह से सतर्क रहे। किसी भी प्रकार की हिंसात्मक घटना न करें। कहीं कोई अपरिचित व्यक्ति दिखाई पड़े तो उसको संरक्षण देकर पुलिस को सूचित करें जिसे समय रहते उचित कार्यवाही हो सके।

प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि कानून को अपने हाथ में लेकर लोग अपना ही नुकसान कर रहे हैं ।दो घटनाओं में अब तक 10 लोग जेल भेजे जा चुके हैं। अन्य लोगों को भी चिन्हित कर जेल भेजा जाएगा ।इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष विवेक शर्मा, महामंत्री शिवम गुप्ता ,बहाई प्रधान रामप्रकाश यादव ,सुरेश कुमार, शिव बरन सिंह, संदीप यादव, विजय पाल ,वंश बहादुर, धर्मेंद्र सिंह ,नीरज पाल आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-लखनऊ : बच्चा चोरी की अफवाहों पर भारी पड़ी पुलिस की अपील