एशिया कप 2022 : सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज और सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन? देखें लिस्ट

दुबई। एशिया कप 2022 का समापन हो गया है। फाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराकर 6वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजों और गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। बल्लेबाजों ने खूब चौके-छक्के लगाए। वहीं गेंदबाजों ने भी अपनी गेंदबाजी से मैच पलटा। आइए आपको …
दुबई। एशिया कप 2022 का समापन हो गया है। फाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराकर 6वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजों और गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। बल्लेबाजों ने खूब चौके-छक्के लगाए। वहीं गेंदबाजों ने भी अपनी गेंदबाजी से मैच पलटा। आइए आपको बताते हैं कि एशिया कप में किन बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए और किन गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए।
एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 6 पारियों में सर्वाधिक 281 रन बनाए। उनके बाद पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली रहे जिन्होंने 5 पारियों में 276 रन बनाए। इस सूची में अफगानिस्तान के इब्राहिम ज़ारदान (196 रन) तीसरे, श्रीलंका के भानुका राजपक्षे (191 रन) और पथुम निसंका (173 रन) क्रमश: चौथे व पांचवें स्थान पर रहे।
And with that, we close the DP World #AsiaCup 2022, with Sri Lanka as CHAMPIONS! ???
What a tournament we've had! ?
Here are the overall performers who have impressed us with their incredible displays ?#ACC #AsiaCup2022 #GetReadyForEpic pic.twitter.com/M5v6p5QGEw— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 11, 2022
एशिया कप 2022 में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने 5 मैच में सर्वाधिक 11 विकेट हासिल किए। उनके बाद श्रीलंकाई लेग-स्पिनर वानिंदु हसरंगा रहे जिन्होंने 6 मैच में 9 विकेट लिए। पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ, स्पिनर मोहम्मद नवाज़ और स्पिनर शादाब खान 8-8 विकेट लेकर इस सूची में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे।
And with that, we close the DP World #AsiaCup 2022, with Sri Lanka as CHAMPIONS! ???
What a tournament we've had! ?
Here are the overall performers who have impressed us with their incredible displays ?#ACC #AsiaCup2022 #GetReadyForEpic pic.twitter.com/M5v6p5QGEw— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 11, 2022
ये भी पढ़ें : VIDEO : श्रीलंकाई टीम के फैन हुए गौतम गंभीर, मैदान पर झंडा लहराकर जीता करोड़ों लोगों का दिल