काशीपुर: गल्ले से 50 हजार चोरी करने के आरोपी डेढ़ माह बाद दबोचे

काशीपुर, अमृत विचार। पुलिस ने करीब डेढ़ माह पूर्व एक दुकान के गल्ले से 50 हजार रुपये चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को तमंचा व कारतूसों के साथ गिरफ्तार कर 7350 रुपये भी बरामद किए हैं। विजय नगर स्थित दुकान स्वामी अमर सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर कहा था कि 19 जुलाई …

काशीपुर, अमृत विचार। पुलिस ने करीब डेढ़ माह पूर्व एक दुकान के गल्ले से 50 हजार रुपये चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को तमंचा व कारतूसों के साथ गिरफ्तार कर 7350 रुपये भी बरामद किए हैं।

विजय नगर स्थित दुकान स्वामी अमर सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर कहा था कि 19 जुलाई को बाइक सवार युवक दुकान के गल्ले से 50 हजार रुपये चोरी कर फरार हो गए थे। कोतवाली पुलिस ने चोरी के खुलासे के लिए टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने क्षेत्र के करीब 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। इस दौरान पुलिस ने ढेला पुल के पास से दो युवकों को दबोच लिया।

तलाशी लेने पर उनके पास एक 315 बोर व 12 बोर का तमंचा और एक-एक कारतूस बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मोहम्मद फुरकान निवासी ग्राम बैलजुड़ी और नूर अली निवासी ग्राम लालपुर थाना कुंडा बताया। आरोपियों ने विजयनगर में दुकान के गल्ले से चोरी करने का जुर्म कबूल किया है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से दुकान के गल्ले से चोरी गए 50 हजार में से 7350 रुपये भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई नवीन बुधनी, एसआई धीरेंद्र परिहार, देवेंद्र सामंत, कांस्टेबल प्रेम कंडवाल, गिरीश मठपाल, सुरेंद्र सिंह शामिल रहे।