हरदोई: असलहों से लैस बदमाशों ने युवक की पिटाई कर तोड़ा हाथ, जांच में जुटी पुलिस

हरदोई: असलहों से लैस बदमाशों ने युवक की पिटाई कर तोड़ा हाथ, जांच में जुटी पुलिस

हरदोई। खेत पर काम कर रहे एक युवक को अचानक वहां पहुंचें बदमाशों ने दबोच लिया। पहले तो उससे पान मसाला मांगा,न देने पर असलहों से लैस बदमाशों ने उसकी इतनी बेरहमी से पिटाई कर दी कि उसका हाथ टूट गया। पिहानी थाने के मंसूरनगर गांव में इस तरह दिनदहाड़े हुई वारदात से लोगों में …

हरदोई। खेत पर काम कर रहे एक युवक को अचानक वहां पहुंचें बदमाशों ने दबोच लिया। पहले तो उससे पान मसाला मांगा,न देने पर असलहों से लैस बदमाशों ने उसकी इतनी बेरहमी से पिटाई कर दी कि उसका हाथ टूट गया। पिहानी थाने के मंसूरनगर गांव में इस तरह दिनदहाड़े हुई वारदात से लोगों में दहशत है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बताया गया है कि मंसूरनगर निवासी पप्पू पुत्र शिवशंकर सोमवार की सुबह गन्ने के खेत खड़ी घास साफ कर रहा था। इसी बीच वहां पांच असलहों से लैस बदमाश, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल थी,जा धमके। पप्पू ने बताया है कि पहले तो उन्होंने उससे पान मसाला मांगा। उसने पान मसाला न होने की बात कही। इसी बीच बदमाशों ने उसे दबोच लिया। एक बदमाश ने तमंचा उसकी कनपटी पर लगा दिया।

वहीं पास में खड़ी महिला ने गोली मारने को कहा, लेकिन बदमाशों ने उसकी बात नहीं मानी। फिर भी उन्होंने पप्पू को इस तरह बेरहमी से पीटा कि उसका एक हाथ टूट गया। इसका पता होते ही इलाके में दहशत फैल गई। आनन-फानन में पप्पू को सीएचसी ले जाया गया। जहां से हरदोई मेडिकल कालेज भेजा गया है। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से लोग खौफज़दा है।

सिर पर मंडरा रही मौत ने कर दिया था बदहवास
मंसूरनगर के पप्पू से पूछा गया कि उसने बदमाशों को पहचाना कि नहीं ? इस पर उसका जवाब था कि वह किसी को नहीं पहचान सका। उसके सिर पर मंडरा रही मौत ने उससे सोंचने-समझनें की ताकत छीन ली थी। इस बारे में गांव वालों का मानना है कि बदमाश बाहरी होंगे। तभी उनकी पहचान नहीं हो सकी। फिलहाल लोगों में दहशत बरकरार है।

पुलिस के पहुंचते ही छावनी बन गया इलाका
पिहानी थाने के मंसूरनगर में दिनदहाड़े हुई वारदात की खबर मिलते ही वहां पहुंची पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस जवानों को देख कर लग रहा था कि मंसूरनगर छावनी जैसा हो गया। पुलिस वहां के लोगों से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा वहां भी जांच की गई, जहां पर वारदात का होना बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:-डिप्टी सीएम ने किया ऐलान- होटल लेवाना अग्निकांड में घायलों का इलाज का खर्च उठाएगी सरकार, दिए गए जांच के आदेश

ताजा समाचार